शोपियां में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर को मार गिराया, दो आंतकवादी ढेर

 
शोपियां में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर को मार गिराया, दो आंतकवादी ढेर

Jammu and Kashmir: शोपियां (Shopia) के रावलपोरा में पिछले तीन दिनों से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. जिसमें सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर विलायत लोन उर्फ सज्जाद अफगानी को मार गिराया गया है. जवानों के इस ऑपरेशन में अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. वहीं पुलिस का दावा है कि इलाके में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर भी मौजूद है. जिसके लेकर सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर दी है. जवानों द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. शोपियां में फिलहाल अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.

शोपियां के रावलपोरा में शनिवार देर रात को अचनाक से आतंकवादियों द्वारा फायरिगं की गई थी. तभी आतंकवादियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया, जिससे आतंकवादियों ने इन्कार कर दिया. इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था. सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए आतंकी के कब्जे से अमेरिका निर्मित एम-4 राइफल, उसकी तीन मैगजीन, 36 राउंड और करीब 9600 नकदी भी बरामद का गई है.

WhatsApp Group Join Now

आतंकियों को घर से बाहर निकालने के उद्देशय से सुरक्षाबलों ने उस घर को को उड़ा दिया था जिसमें आतंकवादी छिपे थे, लेकिन कुछ आतंकवादी वहां से फरार गए. जब सुरक्षाकर्मी आतंकियों का पीछा कर रहे थे तो इस दौरान क्षेत्र में मौजूद कुछ शरारती तत्वों ने उनके अभियान को प्रभावित करने का प्रयास भी किया लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया था.

https://twitter.com/ANI/status/1371359407330578432

जवानों का इलाके में तालाशी अभियान शुरू

आज शोपियां के रावलपोरा में जिले में जब सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया तभी एक घर में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर विलायत लोन उर्फ सज्जाद अफगानी को मार गया है. अब तक दो आंतकवादियों का मारा गया है. जवानों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रावलपोरा में गत शनिवार दोपहर बाद स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का दल देखा गया था. स्थानीय द्वारा सूचित देने पर पुलिस ने सेना की 34 आरआर व सीआरपीएफ की 188वीं वाहिनी के जवानों के साथ मिलकर गांव में तलाशी अभियान चलाया था. जिसके बाद से इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें: पद्म भूषण आर्टिस्ट लक्ष्मण पई का गोवा में निधन, CM सावंत ने जताया दुख

Tags

Share this story