ज़हरीली हवा में सांस ले रहे भारत के ये बड़े शहर, देखें लिस्ट

 
ज़हरीली हवा में सांस ले रहे भारत के ये बड़े शहर, देखें लिस्ट

गैर लाभकारी संगठन ओपन एक्यू ने दुनिया के 50 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है. इन 50 शहरों में सात शहर भारत के हैं. रिसर्च में सामने आया है कि विश्व के 33 बड़े शहरों में पीएम 2.5 का स्तर चार गुना अधिक है. तो चलिए देखते है कही आपका शहर भी प्रदूषित शहरों की लिस्ट में तो नहीं....

दिल्ली

ज़हरीली हवा में सांस ले रहे भारत के ये बड़े शहर, देखें लिस्ट
image credits :Delhi/pexels

ओपन एक्यू की सूची में भारत की राजधानी दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर है. यहां पार्टिकुलेट मैटर या कण प्रदूषण 2.5 का औसत स्तर 102 है. रिपोर्ट कहती है कि दुनिया के बड़े शहरों में लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं.

मुंबई

ज़हरीली हवा में सांस ले रहे भारत के ये बड़े शहर, देखें लिस्ट
image credits :Mumbai/pexels

आर्थिक राजधानी मुंबई में पीएम 2.5 का सालाना औसत स्तर 43.40 है. ओपन एक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक इन शहरों में पीएम 2.5 का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन के तय मानकों से चार गुना अधिक है.

WhatsApp Group Join Now

बेंगलुरू

ज़हरीली हवा में सांस ले रहे भारत के ये बड़े शहर, देखें लिस्ट
image credits :Bangalore/pexels

ओपन एक्यू का कहना है कि विश्व भर में आठ में से एक मौत खराब हवा के कारण होती है. दक्षिण का शहर बेंगलुरू ओपन एक्यू की सूची में 27वें स्थान पर है. यहां पीएम 2.5 का सालाना औसत 27.1 दर्ज किया गया.

चेन्नई

ज़हरीली हवा में सांस ले रहे भारत के ये बड़े शहर, देखें लिस्ट
image credits :Chennai/pexels

ओपन एक्यू की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एशिया के शहर लाहौर, दिल्ली, ढाका में सबसे अधिक प्रदूषित है. चेन्नई में पीएम 2.5 का वार्षिक औसत 34.3 दर्ज किया गया.

कोलकाता

ज़हरीली हवा में सांस ले रहे भारत के ये बड़े शहर, देखें लिस्ट
image credits :Kolkata/pexels

दुनिया के 50 सबसे प्रदूषित शहरों में कोलकाता 16वें स्थान पर है. शहर का सालाना पीएम 2.5 का स्तर 52.1 दर्ज किया गया.

अहमदाबाद

ज़हरीली हवा में सांस ले रहे भारत के ये बड़े शहर, देखें लिस्ट
image credits :Ahmedabad/pexels

अहमदाबाद में 56.7 पीएम 2.5 का सालाना औसत दर्ज किया गया. यह शहर 45वें स्थान पर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कम कीमत के सेंसर का इस्तेमाल कर प्रदूषण की निगरानी को बेहतर किया जा सकता है.

Tags

Share this story