Seema Haider: सीमा हैदर का क्या है कराची कनेक्शन, जांच एजेंसियों को मिला नया एंगल
Seema Haider: पाकिस्तान से अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी से मिलने भारत आई सीमा हैदर की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सीमा और सचिन से यूपी एटीएस और आईबी की टीमें लगातार पूछताछ कर रही है। खुफिया जांच एजेंसियां सीमा हैदर के कराची कनेक्शन के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।
सीमा हैदर सुरक्षा एजेंसी की कड़ी निगरानी में है
पाकिस्तानी सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने तीन देशों की सरहद लांघ कर गैरकानूनी तरीके से भारत पहुंची। सीमा हैदर सुरक्षा एजेंसी की कड़ी निगरानी में है। सुरक्षा एजेंसी इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस तो नहीं है। यूपी एटीएस और आईबी की टीम सीमा हैदर से लगातार पूछताछ कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों को सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने का शक बना हुआ है। आईबी सीमा हैदर के कराची कनेक्शन का पता लगाने में लगी हुई है। हाल ही में हुए पूछताछ में सीमा हैदर ने बताया कि वो अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के बिना करीब चार साल से रह रही थी। सीमा हैदर के इसी बयान से पूरे मामले में नई थ्योरी सामने आई है।
सीमा के बारे में सामने आई ये जानकारी
पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में रही थी। आईबी को जानकारी मिली है कि सीमा हैदर पिछले काफी समय से सिंध प्रांत की राजधानी कराची में रह रही थी। बता दें कि कराची पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर है और यहीं से सीमा हैदर फ्लाइट लेकर सऊदी अरब होते हुए नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थी। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि सीमा हैदर कराची में किस जगह और किसके साथ रहती थी। सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर के दावे के मुताबिक वह साल 2019 तक कराची में टाइल्स लगाने का काम करता था और बाद में वह काम करने सऊदी अरब चला गया। सीमा हैदर कराची में कई लोगों से मिली थी और वह कई जगह गई भी थी। वहीं जांच एजेंसी सीमा हैदर के दिए हुए जवाब से असंतुष्ट है।
ये भी पढ़ें- Noida News: ग्रेटर नोएडा से सपा के कद्दावर नेता दिनेश गुर्जर गिरफ्तार, जानें ED ने क्यों लिया हिरासत में ?