Seema Haider: सीमा से UP ATS ने की 18 घंटे पूछताछ, अभी भी नहीं सुलझी गुत्थी, होगी ये जांच
Seema Haider: इस वक्त पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर सुर्खियों में बनी हुई है। यूपी एटीएस ने सीमा हैदर से 18 घंटे पूछताछ की है। इसके बावजूद पाकिस्तान से नोएडा आने की गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझी हुई है। एजेंसियों को शक है कि सीमा का भारत आने का मकसद कुछ और भी हो सकता है। जांच एजेंसी ने सीमा हैदर के मनोवैज्ञानिक परीक्षण कराने की सलाह दी है।सीमा सचिन से अधिक पूछताछ नहीं करने देना चाहती। सचिन से सवाल पूछने पर कहती है कि उसकी कोई गलती नहीं है, जो पूछना है मुझसे पूछ लो लेकिन सीमा किसी भी सवाल पर नाराजगी या गुस्सा नहीं प्रकट करती।
सीमा का हो सकता है मनोवैज्ञानिक परीक्षण
अब जांच एजेंसियां सीमा का मनोवैज्ञानिक परीक्षण करवा सकती है। इसे लेकर एजेंसियां मंथन कर रही हैं। एजेंसियां टेस्ट के लिए इजाजत के लिए जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में पूछताछ के दौरान सीमा के व्यवहार को असामान्य करार दिया है। इसी वजह से परीक्षण कराने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें- Seema Haider: ATS को मिले सीमा हैदर के पाकिस्तानी दस्तावेज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
बेबाकी से जवाब दे रही है सीमा
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियों को लगता है कि कहीं न कहीं कोई है, जिसने सीमा को ट्रेंड किया है। सीमा का भारत आना, 50 दिन तक यहां रहना, फर्जी आधार कार्ड बनवाना, पकड़े जाना और बेल होना। पहले पुलिस फिर तमाम जांच एजेंसियों की पूछताछ में बेबाक जवाब और मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं अटकना नहीं। सिर्फ रटी-रटाई बातें ही बताना। ये जानना काफी अहम है कि सीमा का आई क्यू लेवल कितना स्ट्रॉन्ग है।
18 घंटे की पूछताछ
अक्सर ऐसा होता है कि जब एजेंसियां पूछताछ करती हैं तो सामने वाले के पसीने छूट जाते हैं। वहीं, 18 घंटे की पूछताछ के दो दिन बाद पाकिस्तानी महिला सीमा ने फिर से मीडिया को इंटरव्यू दिया। इस दौरान सीमा ने उन लोगों को झूठा करार दिया, जिन्होंने सीमा के झूठ को प्रमाणित किया था।
ये भी पढ़ें- Noida News: ग्रेटर नोएडा से सपा के कद्दावर नेता दिनेश गुर्जर गिरफ्तार, जानें ED ने क्यों लिया हिरासत में ?