Kubereshwar Dham In MP: इस बार फरवरी का दूसरा महीने में सुर्खियों में रहा मध्यप्रदेश के भोपाल के पास बसा सीहोर। जहां महाशिवरात्रि पर रूद्राक्ष महोत्सव कराने वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को दो और लोगों की मौत हो गई। इन मौतों से हड़कंप मचा हुआ है। कुबेरेश्वर धाम में अब तक 5 मौतें हो चुकी हैं।
दरअसल, सोमवार को जिन दो लोगों की कुबेरेश्वर धाम में मौत हुई है, उसमें एक महिला और एक पुलिस कांस्टेबल शामिल है। दोनों की पहचान कर ली गई है। मृतक महिला की पहचान पूनम ठाकुर (40) पत्नी सत्य प्रकाश ठाकुर निवासी झांसी उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला पहले से ही बीमार, लेकिन यहां पहुंचते ही उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। वहीं जिस पुलिसकर्मी की जान गई है वह इंदौर के खजराना पुलिस थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात था। फिलहाल विभाग ने श्याम मीणा की ड्यूटी कुबेरेश्वर धाम में लगाई थी। इसकी जान की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। ड्यूटी पर तैनाती के दौरान उसे दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही दम तोड दिया।
लाखों की संख्या में कुबेरेश्वर धाम पहुंचे हैं श्रद्धालु
बता दें कि कुबेरेश्वर धाम में शिवरात्रि के दिन से रुद्राक्ष महोत्सव चल रहा है, जिसमें शामिल होने लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। यहां पहुंचने वाले यह श्रद्धालु मध्य प्रदेश ही नहीं, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा बंगाल और राजस्थान समेत कई राज्यों से हैं। शनिवार को महाशिवरात्रि पर पूरे देश लाखों लोग पहुंचे थे। महोत्सव के पहले ही दिन लोगों की भीड़ के कारण कार्यक्रम स्थल पर हालात बेकाबू हो गए थे। भारी भीड़ के बाद रुद्राक्ष वितरण का कार्यक्रम रोक दिया गया था।