Rudraksh Mahotsav Sehore: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव का दूसरा दिन, रुद्राक्ष के लिए लाइन में लगे लोग, इंदौर-भोपाल हाईवे पर लंबा जाम

 
Rudraksh Mahotsav Sehore: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव का दूसरा दिन, रुद्राक्ष के लिए लाइन में लगे लोग, इंदौर-भोपाल हाईवे पर लंबा जाम

Rudraksh Mahotsav Sehore: मध्यप्रदेश में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव का शुक्रवार को दूसरा दिन है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही रुद्राक्ष के लिए लाइन में लगे हैं। आयोजन के पहले दिन भारी अव्यवस्थाओं का आलम रहा। यहां आए कई लोगों की आंख से आंसू तक छलक आए। पूर्व घोषित कार्यक्रम के बावजूद जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं घुटने टेकती नजर आईं।

https://youtu.be/qIuuoDKYths

रुद्राक्ष लेने आए लाखों लोग

रुद्राक्ष की आस में दिनभर लोग लाइन में लगे रहे, लेकिन रुद्राक्ष नसीब नहीं हो पाया। रातभर भक्तों की आवाजाही लगी रही। शुक्रवार सुबह से ही धाम पर फिर से रुद्राक्ष लेने वाले लाइन में लग गए। भीड़ इतनी कि पैर रखने तक की जगह नहीं है। हालात यह हैं कि 5 से 6 लाख लोग आयोजन स्थल पर मौजूद हैं। उधर, इंदौर-भोपाल हाईवे की हालत दयनीय है। भीड़ के कारण यहां वाहन दौड़ने की जगह रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

कई लोगों के गुम होने की खबर


रुद्राक्ष महोत्सव एवं महाकुंभ कार्यक्रम स्थल पर हो रहा है। इसकी वजह रुद्राक्ष महोत्सव में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ होना है। महोत्सव में शामिल होने आए लाखों श्रद्धालु रुद्राक्ष मिलने की आस में शुक्रवार सुबह तक भी कुबेरेश्वर धाम परिसर में डेरा जमाए बैठे हैं।कई लोगों के गुम होने की सूचना मिली है

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के इस शहर में रुद्राक्ष महोत्सव में जुटे 2 लाख लोग, भगदड़ जैसे हालात, कई लोगों की बिगड़ी तबीयत

Tags

Share this story