वरिष्ठ डॉक्टर के के अग्रवाल ने कहा- हमें और रोहित नहीं चाहिए मरते हुए

 
वरिष्ठ डॉक्टर के के अग्रवाल ने कहा- हमें और रोहित नहीं चाहिए मरते हुए

हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया और कंफडरेशन ऑफ मेडिकल एसोएिशन ऑफ एश‍िया के प्रेसिडेंट डॉ. के के अग्रवाल ने आज कोविड-19 को लेकर एक फेसबुक लाइव सेशन किया. जिसमें उन्होंने रोहित सरदाना का जिक्र करते हुए कहा कि कोविड 19 में हॉर्ट अटैक से मृत्यु हो सकती है. कोविड की दूसरी लहर बहुत ज्यादा ही खतरनाक है. ऐसे में हमें लक्षणों के बारे में जान लेना चाहिए. साथ ही इन लक्षणों के दिखाई देने पर हमें फर्स्ट एड के तौर पर क्या करना है.

Asprin है फर्स्ट एड

अगर आपको कोविड पॉजिटिव हैं और इस दौरान सीने के बीचो बीच जलन, दबाव महसूस हो रहा है, पसीना आ रहा है या दर्द है तो इस स्थिति में वॉटर साल्यूबल एसप्रिन की 300 एमजी गोली तुरंत चबा लें इससे मरने की 22 प्रतिशत चांसेस कम हो जाते हैं. अगर आप ने समय से एस्प्रिन ले ली तो आपकी जान बच सकती है. ऐसे करने से आप अस्पताल तक पहुंच सकेंगे और आगे इलाज करा सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now

Disprin घर में जरूर रखें

के के अग्रवाल ने आगे कहा कि Disprin की गोली हर घर में होनी चाहिए.अगर आप कोविड-19 से संक्रमित हैं तो डिसप्रिन की गोली को चबा लें. अगर कोई चबा नही पा रहा है तो एक चम्मच पानी में डाल के उसको घोल के जीभ के नीचे रख दें ताकि डॉयरेक्टली जीभ के नीचे से ब्लड में चली जाए. ऐसा करके आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं.

Early Morning जरूर दें ध्यान

अंत में डॉक्टर के. के अग्रवाल ने कहा कि हमें और रोहित नहीं चाहिए मरते हुए. डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि अगर आपको खासतौर पर Early mornig सीने में जलन, दर्द, पसीना आना, दबाव जैसा कुछ भी महसूस हो तो तुरंत डिसप्रिन की गोली चबा लें. इससे कोई नुकसान नहीं होगा.

आपको बता दें कि के. के अग्रवाल ने अपने पिछले लाइव सेशन में बताया था कि वह कोविड वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमित हो गए थे.

https://twitter.com/DrKKAggarwal/status/1387331650699153410?s=20

यह भी पढ़ें : प्रख्यात न्यूज़ एंकर रोहित सरदाना का निधन, कोरोना वायरस से हुए थे संक्रमित

Tags

Share this story