केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से दो पायलटों समेत सात की मौत, बर्फबारी के बीच बचाव अभियारी जारी, देखिए Video

 
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से दो पायलटों समेत सात की मौत, बर्फबारी के बीच बचाव अभियारी जारी, देखिए Video

उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash in kedarnath) होने से दो पायलटों समेत सात लोगों की मौत हो गई है जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तराखंड के सीएम ने दुख जताया है. वहीं पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर सारे शव बाह निकाल लिए हैं. बताया जा रहा है कि ये हादसा सुबह लगभग 11.40 पर हुआ है, जो कि केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था.

हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है किन कारणों से ये दुर्घटना हुई है. लेकिन डीएम ने इसकी मजिस्ट्रियल जांच करने के लिए आदेश दे दिए हैं. वहीं फिलहाल बर्फबारी और खराब मौसम के बीच केदारनाथ के फाटा में हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर NDRF, SDRF और पुलिस अधिकारियों का अभियान जारी है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1582297555857158144

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर ने हादसे पर बयान देकर बताया है कि इस दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई है. ये घटना सुबह करीब 11:40 पर हुई. हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था. जांच के बाद ही इस दुर्घटना के कारणों का पता चलेगा। DM की ओर से मजिस्ट्रियल जांच गठित की गई है'.

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया दुख

वहीं इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उनका कहना है कि 'उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से दुखी हूं. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं'. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कहना है कि 'केदारनाथ धाम के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट सहित कई तीर्थयात्रियों के निधन का समाचार बहुत दुखद है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं'.

ये भी पढ़ें: PM मोदी 23 अक्टूबर को अयोध्या दीपोत्सव में होंगे शामिल, जानें क्या रहेगा पूरे दिन का शेड्यूल

Tags

Share this story