Buss Accident: महाराष्ट्र में बस हादसा, 25 की जलकर मौत, डिवाइडर से टकराने के बाद पलटने से आग लगी

 
Buss Accident: महाराष्ट्र में बस हादसा, 25 की जलकर मौत, डिवाइडर से टकराने के बाद पलटने से आग लगी

Buss Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात एक बस हादसा हो गया। यवतमाल से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई। बस में 33 लोग सवार थे, जिसमें 25 की जलने से मौके पर मौत हो गई।8 लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई। हादसा बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ। बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन ने बताया, हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है। उसने बताया कि टायर फटने के बाद बस पलटी, जिससे बस में आग लग गई।

https://twitter.com/ANI/status/1674937168148705280?s=20

कोई बाहर नहीं निकल सका

प्रत्यक्षदर्क्षियों के मुताबिक, ड्राइवर ने बस पर संतुलन खो दिया था। बस पहले एक लोहे के खंभे से टकराई। फिरड के बीच बने कंक्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस बायीं तरफ पलटी, जिससे बस का दरवाजा नीचे आ गया। ऐसे में लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। पुलिस ने बस से 25 शवों को निकाला है। बुरी तरह जलने से शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पलटने से बस का डीजल टैंक फट गया। इससे डीजल सड़क पर फैल गया। इससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ लोगों को छोड़ सभी जल गए।

WhatsApp Group Join Now

खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ी बस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई थी. इसके बाद वह पलट गई. हादसे के तुरंत बाद बस में आग लग गई. रिपोर्ट्स में चश्मदीदों के हवाले से बताया गया है कि बस नागपुर से औरंगाबाद की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक लोहे के पोल से टकराई थी।

इसे भी पढ़ें: PM MODI अचानक मेट्रो सफर कर दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे, सामान्य नागरिक की तरह टिकट लेकर की यात्रा

Tags

Share this story