कानपुर-फतेहपुर में कत्था व्यवसायी के 8 ठिकानों पर छापा, 45 लाख टैक्स वसूला

कानपुर और फतेहपुर में कत्था व्यवसाय से जुड़े एक प्रमुख कारोबारी के आठ प्रतिष्ठानों पर राज्य वस्तु एवं सेवा कर (SGST) विभाग ने 27 जून को एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई लगातार 48 घंटे तक चली, जिसमें टीम को खरीद-बिक्री के आंकड़ों में भारी अंतर और दस्तावेजों में गंभीर अनियमितताएं मिलीं।
गड़बड़ियों की खुली परतें
जांच के दौरान टीम को कारोबारी की बहीखातों में दर्ज स्टॉक और मौके पर मिले स्टॉक के बीच बड़ा अंतर दिखाई दिया। साथ ही कई इनवॉइस और ट्रांसपोर्ट दस्तावेज भी संदिग्ध पाए गए। दस्तावेजों की गहराई से जांच के लिए SGST टीम उन्हें साथ ले गई है।
45 लाख रुपये की तत्काल वसूली
फिलहाल, कारोबारी ने कर चोरी स्वीकार कर ली है और मौके पर ही 45 लाख रुपये जमा कर दिए हैं। इसके अलावा कई अन्य कागजी गड़बड़ियों जैसे ई-वे बिल और ट्रक मूवमेंट में भी विसंगतियां पाई गईं।
कई अधिकारियों की निगरानी में ऑपरेशन
यह कार्रवाई अपर आयुक्त ग्रेड-1 सैमुअल पॉल एन, ग्रेड-2 संजय पाठक और संयुक्त आयुक्त शिविरा सिंह के निर्देशन में की गई। मौके पर नेतृत्व कर रहीं डिप्टी कमिश्नर सुषमा सिंह की टीम ने नयागंज, ट्रांसपोर्ट नगर, एक्सप्रेस रोड, कैनाल पटरी सहित फतेहपुर के कई व्यावसायिक ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।
आगे की कार्रवाई जारी
SGST टीम के अनुसार, सभी जब्त दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है। इसके आधार पर कर चोरी से जुड़ी और जानकारी सामने आने की संभावना है और उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।