शाहिद पिच्चा गैंग के दो शातिरों से हुई घेराबंदी करते समय मुठभेड़!

 
शाहिद पिचचा गैंग के दो शातिरों से हुई घेराबंदी करते समय मुठभेड़!

कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के स्वरूप नगर थाना प्रभारी ने सहयोगी सर्विलांस एवं स्वाट टीम की मदद से शातिर अभियुक्त के घर से 48 घण्टे के अंदर गोलीकांड के शातिर अपराधियों को गुप्त सूत्रों से जिशान ,फैसल को धर दबोचा..!

कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन डीसीपी,एडीसीपी,एसीपी के आदेशों का पालन करते हुय स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने बीती रात में रीजेंटा होटल के पास स्कूटी सवार युवक आजुद्दीन उर्फ सबलू को गोली मारने के प्रकरण में उक्त घायल युवक को नजदीक के चांदनी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था


सेंट्रल जोन डीसीपी श्रवण कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना के संबंध में पुलिस बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश..!

उक्त घटना की बारीकी से जांच पड़ताल कर ऑपरेशन त्रिनेत्र एवं पुलिस ने गुप्त सुत्रो से शातिर युवक की घेराबंदी करने पर उक्त शातिर बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के चलते पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायरिंग पर  शातिर अपराधियों के पैर में लगी गोली..!

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story