Shahjahanpur Accident: शाहजहांपुर में पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 6 लोगों की मौत, 10 लोग घायल

 
Shahjahanpur Accident: शाहजहांपुर में पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 6 लोगों की मौत, 10 लोग घायल

Shahjahanpur Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई. इस हादसे में करीब 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए हैं. घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू करवाया. सभी श्रद्धालु गर्रा नदी में जल भरने आये थे. यह हादसा थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव के पास का हुआ है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद प्रशसनिक अफसर भी मौके पर पहुंचे. एसपी एस आनंद समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. तिलहर क्षेत्र के सुनौरा अजमतपुर गांव में रविवार से भागवत कथा का आयोजन होना है.

गौरतलब है कि इससे पहले कलश यात्रा निकाली जानी थी, जिसके लिए दो ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठकर महिलाएं व पुरुष क्षेत्र के ही बिरसिंहपुर में गर्रा नदी के लिए रवाना हुए थे. पुल पर पहुंचते ही तेज गति के कारण ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. दूसरी ट्राली पर मौजूद ग्रामीणों ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला और सभी को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़ें: Atique Ahmed: बेटे की मौत के बाद अतीक अहमद का बुरा हाल, बोला- ”हम मिट्टी में मिल गए हैं”

Tags

Share this story