Sharad Pawar Resignation: शरद पवार ने अध्यक्ष पद से क्यों दिया इस्तीफा? आखिर क्या है इसके पीछे का कारण

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar Resignation) ने आज यानि मंगलवार को कार्यकर्ता से लेकर नेताओं तक सभी को एक बड़ा झटका दिया है. शरद पवार ने आज जैसे ही अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया वैसे ही कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया. कई कार्यकर्ता तो यह खबर सुनकर रोने लगे और उनसे वापसी करने की मांग की. हालांकि अब जल्द ही एनसीपी को एक नया अध्यक्ष मिलेगा. बता दें कि साल 1999 में कांग्रेस से अलग होकर अपनी एक नई पार्टी एनसीपी बनाई थी. वर्तमान में शरद पवार 82 साल के हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिसमें एनसीपी प्रमुख शरद पवार कह रहे हैं कि 'मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं'. हालांकि उन्होंने पद छोड़ने की वजह नहीं बताई है, लेकिन अजित पवार ने कहा, 'शरद पवार की उम्र को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वो सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे. अध्यक्ष नहीं हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वो पार्टी में नहीं हैं. आप भावुक ना हों. जो भी नया अध्यक्ष होगा, हम उसके साथ खड़े रहेंगे'. इससे साफ हुआ है कि उनकी उम्र को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
किसने क्या दी प्रतिक्रिया?
शरद पवार के इस्तीफे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि "यह शरद पवार का व्यक्तिगत और एनसीपी का आंतरिक मामला है. इस बात पर अभी कुछ बोलना जल्दी होगा. मुझे लगता है कि अभी हमें राह देखनी चाहिए और उसके बाद ही हम कुछ बोलेंगे".
वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि शरद पवार साहब का इस्तीफा एक आश्चर्यजनक बात है. ऐसे समय में जब सभी पार्टी भाजपा के खिलाफ एकजुट हुई हैं, ऐसे समय में उनके इस्तीफे से एक अनुभवी नेतृत्व की कमी खलेगी. उनके जितने भी साथी हैं, जो कमेटी बनी है वो विचार करे और शरद पवार साहब को मना ले, यही हम अपेक्षा करते हैं".
कोलकाता से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया है कि शरद पवार न सिर्फ एक पार्टी के बल्कि पूरे देश के बड़े नेता थे. मेरा मानना है उन्होंने अपनी उम्र और सेहत के चलते यह फैसला लिया है. मुझे लगता है कि उन्होंने पहले ही अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है, NCP में कई ऐसे नेता हैं जो उनकी विरासत को संभाल सकते हैं".
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया है कि "'यह एनसीपी का आंतरिक मामला है और जहां तक महाविकासी अघाड़ी का सवाल है तो उनका (शरद पवार) मार्गदर्शन हमें मिलता रहेगा और महाविकास अघाड़ी अच्छे से चलेगी".
ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाले में राघव चड्ढा का आया नाम, चड्ढा ने आरोपों को बताया निराधार