Shelly Oberoi बनी दिल्ली की नई मेयर, जानें उनकी पढ़ाई से लेकर सियासी लड़ाई तक सब कुछ
दिल्ली के पूर्वी पटेल नगर वार्ड से पहली बार पार्षद बनीं आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार शैली ओबरॉय ने दिल्ली नगर निगम (MCD) का मेयर का चुनाव जीत लिया है. आप पार्षदों ने अपनी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबरॉय की जीत के बाद ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) ने वार्ड नंबर 86 से एमसीडी पार्षद का चुनाव जीता है.
शैली ओबेरॉय ने नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Chunav) जीतने के बाद कहा, “मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे।”
Shelly Oberoi रह चुकी है डीयू की प्रोफेसर
दिल्ली की नई मेयर शैली ओबरॉय दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुकी हैं. 39 वर्षीय शैली ओबरॉय व्यापार संस्था भारतीय वाणिज्य संघ (Indian Commerce Association-ICA) की आजीवन सदस्य भी हैं. शैली ओबरॉय को विभिन्न सम्मेलनों में कई पुरस्कार हासिल हुए हैं. उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट (doctoral degree) की उपाधि हासिल की है.
शैली ओबरॉय के पिता सतीश कुमार एक व्यापारी हैं और उनकी मां सरोज एक गृहिणी हैं. उसका एक भाई और एक बहन भी है. शैली ओबरॉय ने IIM कोझिकोड से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. दिल्ली MCD के मेयर के चुनाव में ओबरॉय को 150 वोट मिले, जबकि भाजपा की उम्मीदवार रेखा गुप्ता के 116 वोट मिले. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मेयर का चुनाव जीतने के बाद शैली ओबरॉय को बधाई दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मेयर चुनाव में शैली ओबरॉय की जीत पर दिल्ली के लोगों को बधाई दी.
ये भी पढ़ें: थाना इकोटेक की पुलिस ने तीन वाहन चोर किए गिरफ्तार, 10 बाइक और 01 स्कूटी बरामद