Shine City Group Scam: ब्रिजमोहन कुमार की गिरफ्तारी से खुला ₹100 करोड़ के धोखाधड़ी का राज

₹100 Crore Shine City Group Scam मामले में India Business Head Arrested – उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने Shine City Group के भारत प्रमुख ब्रिजमोहन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में अब तक 2500 से अधिक मामले देशभर में दर्ज हैं। कंपनी पर MLM fraud, crypto scam, और फर्जी कंपनियों के जरिये निवेशकों से ठगी करने का आरोप है।
Shine City Scam के Mastermind CMD राशिद नसीम और उनके भाई आसिफ अब भी फरार हैं, जिनपर ₹50,000 का इनाम घोषित है। आरोपियों ने 2017 से 2019 के बीच करीब ₹75 करोड़ इकट्ठा किए, जिसमें से ब्रिजमोहन को 6% कमीशन मिला।
Crypto Fraud और Dubai में Meetings:
शाइन सिटी ग्रुप ने निवेशकों को लुभाने के लिए Sky Ocean Token (SOT) नामक फर्जी क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की थी। 80 से ज्यादा टीम लीडर्स को Hyatt Regency Dubai में लग्ज़री बैठकों के लिए बुलाया गया, जहां उन्हें "0.5% daily return" जैसे झूठे वादों से बहकाया गया।
Nationwide Crackdown:
STF ने 22 ATM कार्ड्स, पासपोर्ट और चेकबुक जब्त किए हैं। ED और EOW इस घोटाले की जांच कर रही हैं, जो multilevel marketing scam और unregulated crypto fraud से जुड़ा है।
Investor Alert:
यह केस दर्शाता है कि get-rich-quick schemes कैसे लोगों को फंसा सकती हैं। अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने और हर निवेश से पहले due diligence करने की सलाह दी है।