Crime News: भूत-प्रेत का भय दिखाकर तांत्रिक ने महिला को उतारा मौत के घाट, जानें वारदात की पूरी खबर
 

 
Crime News


Crime News: उत्तर प्रदेश के इटावा में भूत-प्रेत का भय दिखाकर तंत्र-मंत्र की आड़ में तांत्रिक ने एक महिला की पाइप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। तांत्रिक महिला के गले पर पैर रखकर तंत्र साधना के बहाने मंत्र फूंकता रहा। जब वो बेसुध हो गई, तब उसे पीट-पीटकर मार डाला। तांत्रिक ने दावा किया वो महिला को 7 दिन में जिंदा कर देगा। उसने शव को फ्रिज में रखने की बात कही और फिर रफूचक्कर हो गया।

 तंत्र-मंत्र की आड़ में महिला की हत्या

हैरानी की बात यह है कि तांत्रिक के बहकावे में आकर परिवार भी 24 घंटे तक लाश को सहेजकर रखे रहा। हालांकि जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, तब पुलिस को सूचना दी। रविवार(22 अक्टूबर) देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और इन्वेस्टिगेशन शुरू की।पुलिस के अनुसार, थाना कोतवाली क्षेत्र के पथवारिया मोहल्ले में रहने वाले रिटायर्ड टीचर सुरेश सक्सेना की 40 साल की बेटी प्रिया सक्सेना की तांत्रिक ने हत्या कर दी। बाद में सुरेश और उनकी पत्नी रानी सक्सेना ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर जब नायब तहसीलदार और पुलिस चौकी इंचार्ज पहुंचे, तो वहां तंत्र-मंत्र की चीजें फैली मिलीं। घर के पूजा वाले कमरे रखे एक तख्त पर प्रिया की लाश पड़ी थी।

WhatsApp Group Join Now

भूत-प्रेत का साया बताकर मर्डर

पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि प्रिया कई दिनों से बीमार थी। परिजनों ने उसे तांत्रिक को दिखाया, तो उसने भूत-प्रेत का साया होने की बात कही। तांत्रिक ने इलाज के बहाने दो हफ्ते तक तंत्र-मंत्र किया। शनिवार को तांत्रिक ने शाम को हवन-पूजन किया और इसी दौरान उसकी हत्या कर दी।प्रिया की शादी 6 साल पहले फतेहपुर में हुई थी। हालांकि ससुराल में झगड़ा होने पर वो मायके आकर रहने लगी थी। यहां आकर वो बीमार रहने लगी। तांत्रिक ने कहा था कि वो नवरात्र पर विशेष पूजा-पाठ करेगा। तांत्रिक ने दावा किया था कि पूजा 7 दिन में पूरी तरह से ठीक हो जाएगी। तांत्रिक ने लाश को 7 दिनों तक फ्रीजर में रखने की बाती कही थी। पुराना शहर चौकी इंचार्ज संजय दुबे ने कहा कि बॉडी पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी तांत्रिक यमुना श्मशान पर तंत्र करता था। उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।
 

Tags

Share this story