बड़ी लापरवाही! 10 छात्रों का जारी हुआ गलत रिजल्ट, 30 की जगह चढ़ा दिए 3 नंबर

  
बड़ी लापरवाही! 10 छात्रों का जारी हुआ गलत रिजल्ट, 30 की जगह चढ़ा दिए 3 नंबर


यूपी बोर्ड (UP Board) ने कल 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी किए हैं, जिसमें एक कॉलेज की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कॉलेज ने 10 छात्रों के परिणाम ही गलत जारी कर दिए. ये मामला है अमेठी के 'श्री शिव इंटर कॉलेज' का है, जहां पर 10 छात्रों का दसवीं का रिजल्ट गलत जारी हुआ है. छात्रों ने जब अपने नंबर देखें तो वह भी हैरान रह गए. कॉलेज में 30 नंबर की जगह छात्रों के रिजल्ट पर केवल 3 नंबर ही चढ़ाए गए, यानि सीधा 27 नंबर का झोल कम हो गए. वहीं कॉलेज द्वारा बोर्ड से अनुरोध कर छात्रों के नंबर बढ़ाने का आग्रह किया गया है.

दरअसल, अमेठी के 'श्री शिव इंटर कॉलेज' (Shree Shiv Inter College) में कल 10वीं और 12वीं के बच्चों के रिजल्ट जारी किए गए. इस दौरान छात्र-छात्राओं में खुशी थी लेकिन दूसरी तरफ 10 विद्यार्थी ऐसे भी थे जो कि अपने कम नंबर को लेकर काफी परेशान नजर आए. फिर इस बात की जानकारी कॉलेज के प्रधानाचार्य को दी गई तो उन्होंने छात्र-छात्राओं की कॉपी दोबारा चेक की, जिसमें उनके नंबर अधिक थे लेकिन चढ़े कम थे. यह देखकर विद्यार्थियों की आंखें भी फटी रह गईं. इसके बाद प्रधानाचार्य ने मामले को भूल बताते हुए बोर्ड से नंबर बढ़ाने की गुजारिश की है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1651100121810227200

प्रधानाचार्य बोले-"यह एक मानवीय भूल है"

वहीं प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह ने मामले में जानकारी देकर बताया है कि "भावना वर्मा नामक छात्रा के रिजल्ट में जहां 30-30 नंबर चढ़ने चाहिए थे वहां 3 नंबर चढ़े हैं. यह एक मानवीय भूल है. हमने रिकॉर्ड निकालकर देखा हमारी तरफ से 30 नंबर चढ़े हैं. यह दिक्कत कम से कम 10 छात्रों के रिजल्ट में है. हम बोर्ड से इसके शीघ्र निस्तारण का अनुरोध करेंगे". बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड के रिजल्ट में 10वीं में 89.78 प्रतिशत बच्चे हुए पास हुए हैं. जबकि 12वीं में 75.5 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की. 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है तो वहीं 12वीं में बांदा की शुभ छापरा ने बाजी मारी हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पब्लिक स्कूल हुआ सील, अधर में लटका 1,500 बच्चों का भविष्य, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी