SUGAMYA BHARAT APP: दिव्यांगजनों के लिए आया एप, जानें यहां....

 
SUGAMYA BHARAT APP: दिव्यांगजनों के लिए आया एप, जानें यहां....

भारत सरकार दिव्यांग जनों को सभी क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने के नई योजनाएं और कार्यशालाओं का आयोजन करते रहती है. इसी कड़ी में आज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत नें वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से "SUGAMYA BHARAT APP" का शुभारंभ किया है. साथ ही “Access – The Photo Digest” नाम की एक पुस्तिका भी जारी की है.

आपको बता दें कि सुगम्य एप्प और हैंडबुक को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांग व्यक्ति अधिकारिता विभाग द्वारा विकसित किया गया है। इस मोबाइल ऐप को एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं द्वारा प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। हालाँकि, इस एप्प का iOS संस्करण 15 मार्च, 2021 तक उपलब्ध कराया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

क्या है उद्देश्य

यह एक क्राउडसोर्सिंग मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसे भारत में एक्सेसिबल इंडिया अभियान के 3 स्तंभों- परिवहन क्षेत्र, निर्मित पर्यावरण और आईसीटी पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर पहुंच को बढ़ाने और संवेदनशील बनाने के साधन के रूप में विकसित किया गया है।

एप्प की विशेषताएं

इस मोबाइल एप्प में पांच मुख्य विशेषताएं शामिल हैं। इन विशेषताओं में से, 4 सीधे पहुंच बढ़ाने से संबंधित हैं, जबकि एक विशेष सुविधा है जो COVID-19 संबंधित मुद्दों के संबंध में दिव्यांगजन सहायता प्रदान करती है। इस एप्लीकेशन की पहुंच संबंधी विशेषताएं हैं- सुगम्य भारत अभियान के 3 व्यापक स्तंभों में दुर्गमता की शिकायतों के बारे में पंजीकरण।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

यह मोबाइल एप्प अपनी आसान पंजीकरण प्रक्रिया के कारण उपयोग में सरल है। पंजीकरण के लिए केवल 3 अनिवार्य फील्ड में नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी आवश्यक है.

वहीं इस अवसर वीडियो थावरचंद गहलोत ने एप की खासियत बताते हुए कहा कि यह बहुत ही यूजर फ्रेंडली और आसान फीचर वाला एप है. इसमें जिसे बहुत ही पंजीकृत उपयोगकर्ता पहुंच से संबंधित समस्याओं को उठा सकते हैं। ऐप को कई उपयोगकर्ता-अनुकूल सुविधाओं के साथ प्रदान किया गया है जैसे कि आसान ड्रॉप-डाउन मेनू, हिंदी और अंग्रेजी में वीडियो, साथ में साइन लैंग्वेज में रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश का फीचर शामिल है. साथ में फोटोग्राफ के साथ शिकायतों को भी अपलोड कर सकते हैं. एप्लिकेशन को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए उपयोग में आसानी के लिए बनाया गया है, जिसमें size adjustment, color contrasting option, text to speech, हिंदी और अंग्रेजी में स्क्रीन रीडर होने जैसी विशेषताएं हैं। यह हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल, ओडिया, कन्नड़, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी और मलयालम जैसी 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है।

हाल ही में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय द्वारा 'सुगम्य भारत अभियान' चलाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य दिव्यांगों का समान अवसर एवं आत्मनिर्भर जीवन प्रदान करना है.

यह भी पढें: योगी ने ममता सरकार पर साधा निशाना, बोले- टीएमसी और लेफ्ट के गुंडे मांगेंगे जान की भीख

Tags

Share this story