शुभांशु शुक्ला बनाएंगे अंतरिक्ष यात्रा में इतिहास, 41 साल बाद भारत का नया कदम

भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 41 साल बाद, भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला मंगलवार, 10 जून को एक्सिओम स्पेस के एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना होंगे। यह मिशन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और निजी कंपनी स्पेसएक्स की साझेदारी में संचालित किया जा रहा है।
लखनऊ के शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि
शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के निवासी हैं। उनके इस ऐतिहासिक मिशन पर उनके परिवार और देशभर में गर्व की भावना है। उनके घर को उनकी अंतरिक्ष यात्रा से जुड़े पोस्टरों से सजाया गया है, जिसमें उनके विभिन्न कार्यक्रमों की तस्वीरें हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही वह प्रशिक्षण स्थान पर भी दिख रहे हैं।
एक्सिओम स्पेस का हिस्सा बनकर रचेंगे इतिहास
शुभांशु शुक्ला एक्सिओम स्पेस के चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जो कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। मिशन मंगलवार को सुबह 8:22 बजे फ्लोरिडा के नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होगा। शुभांशु की यात्रा 41 साल बाद एक भारतीय द्वारा की जा रही अंतरिक्ष यात्रा है, जब राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत संघ के सोयुज अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरिक्ष उड़ान भरी थी।
शुभांशु शुक्ला का संकल्प और मिशन का महत्व
यात्रा पर रवाना होने से पहले शुभांशु शुक्ला ने कहा कि इस मिशन का हिस्सा बनना उनके लिए एक बेहद सौभाग्य की बात है। वह इस मिशन में 'शक्स' के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। उनका यह मिशन, न सिर्फ भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है।
लॉन्च विवरण और यात्रा का मार्ग
मंगलवार को शुभांशु शुक्ला का मिशन भारतीय समयानुसार सुबह 6:12 बजे स्पेसएक्स के फॉल्कन 9 रॉकेट के जरिए नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होगा। मिशन के बाद 28 घंटे की यात्रा के बाद 11 जून को रात 10 बजे (भारतीय समयानुसार) अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से जुड़ जाएगा।