Bihar: ट्रक और स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़त में छह की मौत और तीन घायल, पीएम ने जताया दुख

 
Bihar: ट्रक और स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़त में छह की मौत और तीन घायल, पीएम ने जताया दुख

Accident in Bihar: बिहार के कटिहार में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. कुर्सेला थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 कुर्सेला पुल पर तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक और स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़त हो गई. जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के स्वजनों को हादसे की जानकारी दे दी है. वहीं घायल लोगों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की आवश्यक करेगी. वहीं हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/PMOIndia/status/1364060739070136322

राष्ट्रीय राजमार्ग 31 कुर्सेला पुल पर हुआ दर्दनाक हादसा

कुर्सेला थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 कुर्सेला पुल पर मंगलवार को तेज गति में आ रहे ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की गति इतनी तेज थी कि इसमें स्कॉर्पियो में सवार नौ लोगों में छह की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मरने वाले सभी लोग समस्तीपुर जिला के रोसड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

हादसा होने के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई. वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने मृतक के स्वजनों को हादसे की जानकारी दे दी है. घायल लोगों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

वहीं हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के कटिहार में हुई एक सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने की दुखद जानकारी मिली है। मैं उन सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ें: कोरोना से जान गंवा चुके पांच लाख अमरीकियों को बाइडेन प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि

Tags

Share this story