छह घंटे थाने में डरी-सहमी बैठी रही सोनम, सिरदर्द का हवाला देकर नाश्ता तक नहीं खाया

मेघालय पुलिस ने मंगलवार को राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर शिलांग ले जाया। सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना एयरपोर्ट से कोलकाता के रास्ते गुवाहाटी होते हुए शिलांग पहुँचाया गया।
एक सफेद निजी वाहन में सवार मेघालय पुलिस की टीम सोनम को गाजीपुर से बक्सर होकर पटना लाई। मंगलवार सुबह, काले टी-शर्ट पहने और चेहरा कपड़े से ढके सोनम को फुलवारीशरीफ थाने के अनुसंधान कक्ष में ले जाया गया। वह डरी हुई नज़र आई और मीडिया व पुलिसकर्मियों से नज़रें चुराती रही। उसने नाश्ता लेने से इनकार कर दिया और केवल पानी पीती रही।
दोपहर 11:35 बजे पुलिस सोनम को एयरपोर्ट ले गई। वहाँ भी उसने काले कपड़े से चेहरा छिपाए रखा और मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया। मेघालय पुलिस की टीम (शिदा एमएस खरसाती, रोसा एम खोंगसिट, सिल्टे डी शिरा, पीडी सोनार) के साथ वह दोपहर 3:55 बजे कोलकाता के लिए रवाना हुई। रात में बक्सर के आदर्श नगर थाने पर 15 मिनट रुकने के दौरान भी उसने खाने से मना कर दिया और सफर में सोई नहीं।
23 मई को हनीमून पर मेघालय के सोहरा में गायब हुए राजा रघुवंशी का शव 2 जून को खाई में मिला। 8-9 जून की रात सोनम गाजीपुर में एक ढाबे पर पकड़ी गईं। मेघालय पुलिस ने उन्हें तीन अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार कर शिलांग ले जाने की कार्रवाई पूरी की।