राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम रघुवंशी ने गाजीपुर में किया सरेंडर, खुद को बताया ड्रग्स का शिकार

नई दिल्ली: मेघालय में हनीमून के दौरान पति राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत के मामले में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनम ने खुद गाजीपुर पुलिस के सामने सरेंडर किया और दावा किया कि उसे ड्रग्स देकर जबरन लाया गया था।
सोनम बोली: ड्रग्स के नशे में पहुंची थी गाजीपुर
सोनम रघुवंशी ने पुलिस को बताया कि उसे नशे की हालत में मेघालय से गाजीपुर लाया गया। उसने अपने परिवार को भी इस बारे में सूचित किया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सोमवार रात करीब 3 बजे वह वाराणसी-गाजीपुर रोड पर एक ढाबे पर मिली, जहां उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करवाई।
खुद को बताया बेगुनाह, पुलिस को शक
ADG अमिताभ यश के मुताबिक, सोनम खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश कर रही है। उसका कहना है कि उसे फंसाया गया है। हालांकि पुलिस को शक है कि वह खुद को पीड़िता दिखाकर जांच से बचना चाहती है। मेघालय पुलिस मामले की जांच में सक्रिय रूप से लगी है।
हत्या के पीछे प्रेम संबंध?
पुलिस को शक है कि सोनम का राज कुशवाहा नामक युवक से प्रेम संबंध था। वह पहले सोनम की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। राजा रघुवंशी के भाई विपुल रघुवंशी का भी दावा है कि सोनम और राज के बीच गहरी नजदीकियां थीं और वे घंटों फोन पर बात किया करते थे।
सरेंडर के पीछे बढ़ता दबाव?
सोनम और राजा 23 मई को मेघालय में हनीमून पर गए थे, जहां दोनों अचानक लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव एक खाई में पाया गया। वहीं सोनम पिछले 17 दिनों से गायब थी। पुलिस का मानना है कि मीडिया और पुलिस के बढ़ते दबाव की वजह से सोनम ने सरेंडर करने का फैसला लिया।
ADG यश का कहना है कि सोनम ने पुलिस प्रक्रिया को हल्के में लिया और योजना बनाई कि वह खुद को पीड़िता के रूप में पेश कर बच जाएगी। हालांकि मेघालय पुलिस की सक्रियता के चलते सच्चाई सामने आ गई। अब केस की जांच पूरी तरह मेघालय पुलिस के हाथों में है।