सोनम रघुवंशी ने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए सुपारी किलर्स को भेजा था, जानिए कैसे हुआ था कत्ल

इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। राजा और सोनम ने अपनी हनीमून यात्रा के दौरान मेघालय के शिलॉन्ग का रुख किया था, लेकिन वहां उनके जीवन का अंत हो गया। अब इस हत्या के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि हत्यारों को सोनम ने 20 लाख रुपये देने का वादा किया था और उन्हें इस काम के लिए पहले से ही गुवाहाटी भेज दिया था।
ऑनलाइन 'डाव' (छोटी कुल्हाड़ी) ऑर्डर की गई थी:
पुलिस के मुताबिक, राजा को मारने के लिए तीन सुपारी किलर्स गुवाहाटी में पहले से मौजूद थे। इन आरोपियों ने गुवाहाटी में ऑनलाइन 'डाव' (छोटी कुल्हाड़ी) ऑर्डर की थी। राजा की हत्या उसी हथियार से की गई थी। यह पूरी साजिश ऑनलाइन के जरिए की गई थी और सोनम ने आरोपियों को एक किलोमीटर दूर स्थित होटल में ठहराया था।
सोनम ने जानबूझकर राजा को मारवाया:
आरोपियों ने पुलिस से बयान में कहा कि 23 मई को सोनम ने फोटोशूट के बहाने राजा को कोरसा इलाके में मौजूद एक पहाड़ी पर ले जाया। इस दौरान, सोनम जानबूझकर पीछे चलने लगी ताकि आरोपियों को मौका मिल सके। जब आरोपी पहाड़ी चढ़ने के दौरान थक गए तो उन्होंने राजा को मारने से इनकार कर दिया, लेकिन सोनम ने राजा का पर्स खोला और उसमें से 15,000 रुपये निकालकर उन्हें दिए। इसके बाद सोनम ने उन्हें यह भी वादा किया कि काम पूरा होने पर उन्हें 20 लाख रुपये दिए जाएंगे।