Sonia Gandhi: AICC के इस सदस्य ने मांग लिया Priyanka Vadra का इस्तीफा
Sonia Gandhi: 10 मार्च को पांच राज्य के चुनावी परिणाम आए थे जिसमें से कांग्रेस के हाथ एक भी राज्य नही लगा. चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन अब वहां से भी कांग्रेस का सफ़ाया हो गया है. उत्तर प्रदेश में देश की सबसे पुरानी पार्टी के हाथ 403 में से केवल 2 ही हाथ लगी. जिसके बाद से कांग्रेस के कुनबे में इस्तीफ़ों का दौर लग गाया.
जीशान हैदर ने मांगा प्रियंका वाड्रा का इस्तीफा
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्य जीशान हैदर (Zishan haider) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) में कांग्रेस पार्टी की बुरी तरह हार के लिए कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा (Priyanka Vadra) से इस्तीफा मांगा. एआईसीसी सदस्य जीशान हैदर ने एक पत्र लिख कर प्रियंका से यह मांग की है.
सोनिया गांधी को पत्र में क्या लिखा ?
उन्होंने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लिखे पत्र में यह साफ-साफ लिखा है, कि यूपी में कांग्रेस की हार का ठीकरा सिर्फ और सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर फोड़ देना बिलकुल गलत है. जीशान ने आगे लिखा कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह हुई हार के लिए केवल प्रदेश अध्यक्ष को जिम्मेदार नही ठहराया जा सकता है. वो भी तब जब प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका वाड्रा खुद रही हो.
सोनिया गांधी को दिलाई इतिहास की याद ?
जीशान हैदर (Zishan Haidar) ने सोनिया गांधी को पिछले विधानसभा में हुए इस्तीफो का इतिहास याद दिलाया. जब भी राज्यों के चुनाव में पार्टी को हार मिली है, तब प्रदेश के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है.चाहे 2012 का विधानसभा चुनाव हो जिसमें दिग्विजय सिंह और रीता बहुगुणा जोशी ने इस्तीफा दिया था, इसके बाद 2017 का चुनाव हारने के बाद राजबब्बर और गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा दिया था.
Priyanka Vadra पर लगाए गंभीर आरोप
जीशान हैदर यही नही रुके उन्होंने एक कदम आगे बढ़ कर प्रियंका वाड्रा पर मनमानी का आरोप लगा दिया. जब तक प्रियंका गांधी प्रभारी रहेंगी उनके वही नौकर और टीम काम करेगी। जिसकी वजह से प्रदेश के 387 विधानसभा सीटों पर हमारी जमानत जब्त हुई है। उन्होंने कहां की यह एक पार्टी कार्यकर्ता की आपसे निवेदन है की श्रीमती वाड्रा को प्रदेश के प्रभारी पद से हटाए.
यह भी पढ़े: Priyanka Gandhi: नेहरू की पोती की यूपी में मौजूदगी का मतलब
यह भी देखें: Bareilly: मुस्लिम महिला ने दिया BJP को वोट तो पति ने दी तलाक की धमकी | UP Election 2022