बेरोज़गार युवाओं को अब सोनू सूद देंगे नौकरी, सोशल मीडिया पर एप लॉन्च कर दी जानकारी

 
बेरोज़गार युवाओं को अब सोनू सूद देंगे नौकरी, सोशल मीडिया पर एप लॉन्च कर दी जानकारी

कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान लाखों मज़दूरों के मसीहा बन चुके फिल्म अभिनेता सोनू सूद अब महामारी के दौरान बेरोज़गार हो चुके लाखों युवाओं के लिए एक एप्लीकेशन लेकर आए है. एक्टर ने इस खबर को खुद सोशल मीडिया पर साझा किया है.

दरअसल सोनू ने अपने ट्वीट में गुडवर्कर एप्लिकेशन का जिक्र किया है, जिससे वो लोगों को नौकरी दिलवाने वाले हैं. सोनू सूद ने ट्वीट करके लिखा, 'नया साल, नई उम्मीदें, नई नौकरी के अवसर और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम, प्रवासी रोजगार अब है गुडवर्कर. आज ही गुडवर्कर (Goodworker) एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें'

https://twitter.com/SonuSood/status/1370998014605619200?s=20

इसी के साथ उन्होंने इस ऐप का लिंक शेयर किया है और इसी के साथ उन्होंने मजेदार हैशटैग भी लिखे हैं. इस हैशटैग में अब इंडिया बनेगा कामयाब (#AbIndiaBanegaKaamyaab), गुड वर्कर (#GoodWorker), नौकरी पाना हुआ आसान (#NaukriPaanaHuaAasaan) शामिल हैं.

सोनू सूद के इस कदम की सराहना

सोनू सूद के इस ट्वीट ने हजारों-लाखों बेरोजगारों के चेहरे पर खुशी ला दी है. लोग जमकर सोनू सूद के इस कदम की सराहना कर रहे हैं और उनका धन्यवाद कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि सोनू सूद की तरफ से इससे पहले दावा किया जा चुका है कि अभी तक इस मिशन के जरिए 1 लाख 20 हजार 52 लोगों को नौकरियां दे दी गई हैं और अब 1 लाख लोगों के लिए वह फिर से नया मौका लेकर हाजिर हुए हैं.

ये भी पढ़ें: KGF 2 ने Hollywood फिल्मों को दी मात, इस मामले में बनाया World Record

Tags

Share this story