Sourav Ganguly इस दिन BJP में हो सकते हैं शामिल?
चुनाव आयोग ने पिछले हफ्तें 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया. लेकिन कोरोना महामारी के बाद नए साल में प्रवेश करने के साथ ही बंगाल में सभी पार्टियां जोर आजमाइस में लग गई औऱ इसके साथ ही साथ पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन को लेकर बीजेपी काफी आक्रामक तरीकें से कूद गई.
बीजेपी के बड़े नेताओं के बंगाल दौरे और टीएमसी और ममता बनर्जी पर लगातार हमले करते रही है. उसी बीच चुनाव की घोषणा के बाद टीएमसी और बीजेपी एक दूसरे को पीछे छोड़ने के लिए आतुर है.
इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि बीजेपी सौरभ गांगुली पर बड़ा दांव खेल सकती है औऱ बीजेपी काफी सालों से गांगुली पर डोरे डाल रही है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी की बंगाल में 7 मार्च को होने वाली रैली में सौरव शामिल हो सकते है और आधिकारिक तौर पर बीजेपी में जाने का ऐलान हो सकता है. लेकिन ये खबर महज सूत्रों के हवाले से है.
इसकी कहीं से भी पुष्टि नहीं हुई है. ना ही गांगुली के तरफ से ना ही बीजेपी की तरफ से. लेकिन बाजार गर्म है.
साथ हम ये भी बताते चले कि पश्चिम बंगाल में चुनाव 8 चरणों में होगा.
294 सीटों पर जनता राज्य की सत्ता के लिए पहला मतदान 27 मार्च को होगा. वहीं, अंतिम चरण का मतदानJB JB 29 अप्रैल को होगा. खास बात यह है कि मतों की गिनती का काम 2 मई को होगी.
ये भी पढ़ें: Swiss Open: जयराम का बड़ा उलटफेर,बारहवें रैंक के खिलाड़ी को हराया…