कल से 45 साल से अधिक की उम्र वालों को लगेगी वैक्सीन, जानें बिना फोन के कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

 
कल से 45 साल से अधिक की उम्र वालों को लगेगी वैक्सीन, जानें बिना फोन के कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

Vaccination: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक केवल फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही थी, लेकिन अब कल यानि 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक की उम्र वाले लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी. यह जानकारी सरकार द्वारा पहले दी गई थी. सरकार 45 साल से अधिक की उम्र वाले लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है. आइए आपको बताते हैं कि वैक्सीन लगवाने के लिए क्या करना होगा...

सरकारी अस्पतालों में कोरोना से बचाव के लिए मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में एक डोज के लिए लोगों को 250 रुपये देने पड़ेंगे. आपको बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के अलावा प्राइवेट सेंटर्स में भी लोगों को लगाई जाएगी. इसके 28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर आएं दोपहर तीन बजे

कई लोग फोन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाते हैं तो वह अपने घर के पास के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर दोपहर 3 बजे के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना पहचान पत्र जैसे, आधार कार्ड या वोटर कार्ड वहां साथ ले जाना होगा. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. उसके बाद दिए गए समय और तारीख के हिसाब से आपको वैक्सीन लगवाने के लिए आना होगा.

Vaccine लगवाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को COWIN.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन होने पर ही आपको वैक्सीन लगने की तारीख, समय और स्थान की जानकारी लोगों को मिल जाएगी. टीका लगवाने के लिए आपको अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (registration for corona vaccine) करना होगा. वैक्सीनेशन के लिए लोगों को cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद आप कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा सेकेंगे.

ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना से हुईं संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Tags

Share this story