State Media Center Bhopal: पत्रकारों को बड़ी सौगात, सीएम शिवराज करेंगे स्टेट मीडिया सेंटर का करेंगे भूमि पूजन

 
MP NEWS
अब  पत्रकार भवन स्टेट मीडिया सेंटर की शक्ल में आकार लेगा

State Media Center Bhopal: एमपी की राजधानी भोपाल में सीएम शिवराज पत्रकारों को बड़ी सौगात देंगे। आज दोपहर 12 बजे स्टेट मीडिया सेंटर का सीएम शिवराज मालवीय नगर में भूमि-पूजन करेंगे। जानकारी के मुताबिक स्टेट मीडिया सेंटर का निर्माण 66 हजार 981 वर्गफीट में किया जायेगा। इस मीडिया सेंटर में एक्जीविशन हॉल, ऑर्ट गैलरी, ऑडिटोरियम, प्रेस कॉन्फ्रेंस कक्ष, बेंक्वेट हॉल, बेडमिंटन कोर्ट, रेस्टोरेंट, लायब्रेरी, मल्टी मीडिया रूम, जिम्नेजियम, इण्डोर गेम हॉल, पत्रकारों के लिये वर्क स्पेस बनाए जाएंगे।

पत्रकार भवन स्टेट मीडिया सेंटर की शक्ल में आकार लेगा

बता दें कि अब अपना पत्रकार भवन स्टेट मीडिया सेंटर की शक्ल में आकार लेगा। ये खुशी की बात है कि लंबे समय से इसके पुर्ननिर्माण का मामला अटका था। लेकिन शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इसे अंतिम रूप दे दिया है। इसके लिए पत्रकारों ने सीएम को बधाई दी है। स्टेट मीडिया सेंटर में अत्याधुनिक सुविधाएं और व्यवस्थाएं होगी। आधुनिक संसाधनों का भरपूर इस्तेमाल करने का अवसर मिलेगा। अब पत्रकारों के बीच इसका दर्जा नालंदा के रूप में होगा। इसे गतिविधियों का केंद्र बनाया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story