{"vars":{"id": "109282:4689"}}

इंदौर के मंदिर हादसे में अब तक 35 मौतें, 18 को किया गया रेस्क्यू, कई लोग अब भी लापता, आर्मी की तैनाती

 

इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में अब तक 35 लोगों की जान चली गई हैं। 20 से ज्यादा लोगों का अभी इलाज चल रहा है। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। प्रशासन की भी कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हैं। बावड़ी से काला पानी निकल रहा है, जिससे टीम को परेशानी आ रही है। इंदौर की घटना पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृह मंत्री अमित शाह जी ने शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1641609808590827521?s=20
https://twitter.com/PMOIndia/status/1641430066998697984?s=20

इंदौर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है: CM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर में घटी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सीएम चौहान ने कहा कि "हम पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं, मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं।" घटनास्थल पर कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और एमवाय अस्पताल की मेडिकल टीम पहुंच चुकी है। राहत और बचाव कार्य जारी है। कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू तेज करने के निर्देश दिए है। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है।सीएम श्री चौहान ने इंदौर की घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने और संपूर्ण इलाज की निशुल्क व्यवस्था कराने के लिए निर्देश दिए।
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1641667150443343873?s=20

ये भी पढ़ें- MP में रामनवमी पर मंदिर की छत धंसने से 13 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख, घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे