सुब्रमण्यम स्वामी का सुझाव, अशरफ गनी को भारत में मिलनी चाहिए शरण, बनानी चाहिए प्रवासी सरकार

 
सुब्रमण्यम स्वामी का सुझाव, अशरफ गनी को भारत में मिलनी चाहिए शरण, बनानी चाहिए प्रवासी सरकार

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे से पहले ही वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश से भाग गए और अब पता लगा है कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में शरण ली है। भारत ने हमेशा से तालिबान का विरोध किया है। इसीलिए अब तालिबान और भारत के रिश्ते के भविष्य को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं।

बीजेपी सांसद और वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यन स्वामी अक्सर अपने अटपटे सुझावों के लिए जाने जाते हैं, स्वामी ने कहा कि भारत को अशरफ गनी को शरण देनी चाहिए।

सुब्रमण्यन स्वामी ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'भारत को अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अशरफ गनी को अपने यहां रहने के लिए आमंत्रण देना चाहिए। वह अपेक्षाकृत उच्च शिक्षित हैं और जब तालिबान अमेरिका के बनाए आधुनिक हथियारों के साथ पाक अधिकृत कश्मीर में घुसपैठ करेगा, तो वह भारत को भविष्य की प्रवासी अफगान सरकार बनाने में मदद कर सकते हैं।'

WhatsApp Group Join Now

वैसे तो यह पहली बार नहीं जब तालिबान को लेकर सुब्रमण्यन स्वामी ने कुछ बयान दिया हो। दो-तीन दिन पहले ही सुब्रमण्यन स्वामी ने भारत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पहले लद्दाख में भारत चीन के आगे कमजोर पड़ा और अब वह तालिबान के आगे कमजोर पड़ता दिख रहा है। यह हमारी राष्ट्रीय छवि के लिए नुकसानदेह है।

यह भी पढ़ें: ICMR का दावा: वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी Delta Variant करेगा संक्रमित, जानें कारण

Tags

Share this story