Summer Vacation: यूपी से लेकर मध्यप्रदेश तक हुआ छुट्टियों का ऐलान, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

  
Summer Vacation: यूपी से लेकर मध्यप्रदेश तक हुआ छुट्टियों का ऐलान, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

School Summer Vacation: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का एलान हो गया. यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक अवकाश घोषित किया गया है. यूपी बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज सचिव की तरफ से सरकारी स्कूलों की छुट्टियों को लेकर एक आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार यूपी शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 20 मई से प्रारंभ होकर 15 जून तक निर्धारित है. 

इसके साथ ही वाराणसी जिलाधिकारी ने गर्मी को देखते हुए स्कूल बंद करने आदेश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल को बंद करने के आदेश दिया है. जिलाधिकारी के आदेशानुसार सीबीएसई, यूपी बोर्ड और आइसीएस बोर्ड के सभी स्कूल बंद किए जाएंगे.

बता दें कि गर्मी व लू से छात्रों को बचाने के लिए कई जिलों में स्कूल के समय में बदलाव भी किया गया था. हालांकि अब तापमान को बढ़ते देख शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों का एलान कर दिया है. हालांकि कई राज्यों में पहले ही गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों का एलान कर दिया गया था.

इन राज्यों में भी हुआ Summer Vacation का एलान 

हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने भी बढ़ती गर्मी को देखते हुए 1 मई से 15 जून तक स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 राज्य भर में 17 अप्रैल से शुरू होगा. इसके अलावा झारखंड में ग्रीष्मावकाश 21 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेगा. वहीं साल 2023-24 का नया शैक्षणिक सत्र 12 जून से शुरू होगा. इसके साथ ही बढ़ते तापमान के कारण महाराष्ट्र में प्राइमरी, मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 21 अप्रैल से शुरू हो गया है. स्कूल 15 जून तक बंद रहेंगे. वहीं हरियाणा में भी 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: HBSE Class 10th Result 2023- 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, जानें कैसे करें चेक

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी