Sunday Lockdown: यूपी में अब रविवार को बाजार रहेगा बंद, बिना मास्क के 1,000 का जुर्माना

 
Sunday Lockdown: यूपी में अब रविवार को बाजार रहेगा बंद, बिना मास्क के 1,000 का जुर्माना

Uttar Pradesh: कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. अब रविवार (Sunday) को पूरे यूपी में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाज़ार और दफ़्तर बंद रहेंगे. यानि कि इस दिन पूरा लॉकडाउन (Lockdown) रहेगा. इस दिन व्यापक सेनेटाइजेशन का अभियान चलाया जाएगा.

इसके अलावा कोई भी व्यक्ति मास्क लगाए नहीं मिला तो उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाा जाएगा. फिर वहीं व्यक्ति दोबारा बिना मास्क के पकड़ा जाता है तो उस पर दो हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. सरकार द्वारा यह सख्ती इसलिए दिखाई जा रही है जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

WhatsApp Group Join Now

मरीज को भर्ती करने से मना करने पर होगा केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में यह निर्णय लिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में 1000 बेड का नया कोविड हॉस्पिटल बनेगा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों को भर्ती ना करने पर महामारी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया जाएगा. साथ ही किसी ने भी मरीजों को भर्ती करने में आनाकानी की तो उस पर भी रिपोर्ट दर्ज होगी.

इस दौरान योगी ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान फंसे गरीब लोगों की भरण/पोषण भत्ता सूची बनेगी. इसके लिए उन्होंने अफसरों को निर्देश भी दे दिया है. प्रदेश सरकार अब जरूरतमंदों को हर जगह राशन उपलब्ध कराएगी. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से यूपी के मामलों में एक दम बढ़ोतरी हुई है. अब यूपी में रोजाना 20,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंं: कोरोना ने एक बार फिर तोड़ा रिकॉर्ड, देश में 2,17,000 से ज्यादा आए पॉजिटिव

Tags

Share this story