Sushant Singh Rajput case: एनसीबी ने दाखिल की 12 हजार पेज की चार्जशीट, रिया समेत 33 लोगों के नाम

 
Sushant Singh Rajput case: एनसीबी ने दाखिल की 12 हजार पेज की चार्जशीट, रिया समेत 33 लोगों के नाम

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आज मुंबई में 12 हाजार पेज की चार्जशीट दाखिल की है. यह चार्जशीट ड्रग्स कनेक्शन मामले में (केस नम्बर 16/20) कोर्ट में फाइल की गई है. एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े अदालत में खुद चार्जशीट दाखिल करने पहुंचे हैं. बता दें कि चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के अलावा उनके करीबियों और कई ड्रग्स पैडलर्स (Drug Peddlers) के नाम भी आरोपी के तौर पर शामिल हैं. एनसीबी की यह कम्प्लेंट ड्रग्स बरामदगी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपोर्ट, फॉरेंसिक रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर तैयार की गई है.

दीपिका, सारा और श्रद्धा के भी नाम

सूत्रों के मुताबिक इस मुख्य चार्जशीट के तीन महीने के बाद NCB एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी कोर्ट में पेश कर सकती है, जिसमें सारा अली खान, श्रद्धा कपूर के नाम शामिल हो सकते हैं. इनके खिलाफ भी NCB को कई सबूत मिले थे, जिसकी जांच अभी भी जारी है. हालांकि एनसीबी की लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम शामिल नहीं है.

WhatsApp Group Join Now

सुशांत से जुड़ा है तार

उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का शव पिछले साल 14 जून को बांद्रा स्थित उनके घर में मिला था. सुशांत की मौत के बाद अभिनेता के पिता केके सिंह ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से सीबीआई के अलावा ईडी और एनसीबी ने लंबी पूछताछ की थी.

मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को एनसीबी ने सितंबर में गिरफ्तार किया था. करीब 1 महीने तक जेल में रहने के बाद रिया को जमानत मिली थी. हालांकि सुशांत की मौत कैसे हुई इसकी जांच अभी तक जारी है और करीब 9 महीने बाद भी सच सामने नहीं आ पाया है.

यह भी पढ़ें: Nia Sharma का समंदर किनारे दौड़ते हुए Bikini वीडियो हुआ वायरल

Tags

Share this story