Swara Bhasker को Anurag और Taapsee की तारीफ करना पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने लगाई लताड़

 
Swara Bhasker को Anurag और Taapsee की तारीफ करना पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने लगाई लताड़

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की कंपनी फैंटम फिल्म्स पर इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट की बीते दिन रेड पड़ी. बात दें कि इनके ऊपर टेक्स चोरी का आरोप है जिसकी वजह से विभाग की कई टीमों ने मुंबई और पुणे में 20 से ज्यादा केशंस पर छापेमारी की.

अब ऐसे में अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara bhaskar) ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए अनुराग और तापसी को वॉरियर बताया है.

https://twitter.com/ReallySwara/status/1367151102693679106?s=20

बात दें कि स्वरा ने तापसी के लिए ट्वीट करते हुए लिखा ‘तापसी की सराहना के लिए यह ट्वीट, जो साहस और दृढ़ विश्वास वाली एक अद्भुत लड़की है. इनके जैसे लोग अब कम देखने को मिलते हैं. मजबूती के साथ खड़ी रहो वॉरियर.”

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ReallySwara/status/1367151824885678087?s=20

अपने इस ट्वीट के बाद स्वरा भास्कर ने अनुराग कश्यप के लिए भी सराहना करते हुए ट्वीट किया. स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा ”एक सिनेमाई अग्रणी की भूमिका में हैं. एक शिक्षक और प्रतिभाओं के मेंटॉर, एक व्यक्ति अपनी स्पष्टता के साथ, बहादुर दिल वाला. अनुराग आपको और अधिक शक्ति मिले.”

हालांकि जैसे ही स्वरा ने अनुराग के लिए ट्वीट किया वैसे ही लोगों ने स्वरा को आड़ेहाथ लेते हुए जमकर लताड़ा. इतना ही नहीं ट्रोलर्स ने ट्रोल करने के साथ-साथ इसके मीम भी बना डाले.

मजेदार मीम भी शेयर किए.....

बात करें अनुराग, तापसी की कंपनी की तो फैंटम फिल्म्स कंपनी को अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, मधु मंटेना और विकास बहल ने 2010 में लांच किया था. 2018 में विकास बहल पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद यह कंपनी बंद कर दी गई थी.

इसके बाद ये चारों पार्टनर अलग हो गए थे. इन चारों पर आरोप है कि फैंटम फिल्म से हुई कमाई का सही से ब्योरा आय कर विभाग को नहीं दिया गया और इसे कम दिखाया गया.

ये भी पढ़ें: Sara Ali Khan का Bikini लुक हो रहा वायरल, फैंस को आया सारा पर प्यार

Tags

Share this story