तमिलनाडु: पैसे और फोन की जरूरत के लिए कोरोना मरीज की गला घोंटकर कर दी हत्या

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में ऐसा मामला सामने आया है जो कि हैरान कर देने वाला है. चंद पैसों की खातिर एक महिला कर्मचारी ने कोरोना संक्रमित मरीज (जो कि जिंदगी और मौत से जूझ रहा है) उसकी गला घोंटकर हत्या (Murder) कर दी. महिला ने इस वारदात को एक सरकारी अस्पताल में अंजाम दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की.
इसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से की. जांच करने के बाद पुलिस ने महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया तो उसने कोरोना मरीज (Corona Patient) की हत्या करना कबूल किया. इसके बाद आरोपित महिला ने पुलिस को बताया कि उसे रुपयों और फोन की जरूरत थी, जिसके कारण उसने संक्रमित मरीज की हत्या की है.
आपको बता दें कि 23 मई को तमिलनाडू के एक सरकारी अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उनका उपचार चल रहा था. फिर आठ जून को व्यक्ति का शव मिला तो अस्पताल में हड़कंप मच गया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने जांच करने के बाद पाया कि संक्रमित व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सक्रिय केस 3,000 से कम, 212 आए नए मामले