Tamil Nadu Helicopter Crash: बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

 
Tamil Nadu Helicopter Crash: बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

Tamil Nadu Helicopter Crash: तमिलनाडू (Tamil nadu) से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. कुन्नूर में आज यानि बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रेस हो गया है. इसमें सीडीएस (Chief of Defense) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि इंडियन एयर फोर्स द्वारा की गई है.

आपको बता दें कि इस विमान में 14 लोग यात्रा कर रहे थे. जिसमें से छह बड़े अधिकारी थे. बताते चलें कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत आज स्टाफ कोर्स के संकाय और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने के लिए डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन (नीलगिरी हिल्स) के दौरे पर थे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IAF_MCC/status/1468559355868028936

इस खबर पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे. एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया. सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. शांति'.

https://twitter.com/narendramodi/status/1468566007086137346

वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1468560192497328129

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'मैं श्रीमती मधुलिका रावत और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के दुखद निधन पर भी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस दुखद क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'.

तमिलनाडु में जनरल बिपिन रावत के साथ बड़ा हादसा, जानें कौन है जनरल रावत

https://youtu.be/IdT_4TSPwms

ये भी पढ़ें: 36 सैनिकों का भार उठाने में सक्षम है ये चॉपर, जानिए खासियत

Tags

Share this story