Tata Motors Q4 Result: मुनाफा 51.7% गिरा, फिर भी 6 रुपये डिविडेंड का ऐलान; JLR से राहत की खबर

टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को इस तिमाही में ₹8470 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल की इसी अवधि के ₹17,552 करोड़ के मुकाबले 51.7% की भारी गिरावट है।
राजस्व में मामूली बढ़ोतरी के साथ कंपनी की कुल आय ₹1,18,927 करोड़ रही, जबकि EBITDA 0.6% बढ़कर ₹16,644 करोड़ रहा। लागत में कटौती और कच्चे माल की कीमतें कम होने के बावजूद, मुनाफा विश्लेषकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।
शेयरधारकों को 6 रुपये डिविडेंड
रिजल्ट के साथ ही कंपनी ने ₹2 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर ₹6 का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड 24 जून 2025 तक भुगतान किया जाएगा, AGM में अनुमोदन के बाद।
JLR से मिली राहत, SUV बिक्री में उछाल
टाटा मोटर्स की लग्जरी ब्रांड Jaguar Land Rover (JLR) ने इस तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है:
-
Q4 FY25 में JLR के बिक्री वॉल्यूम में 1.1% की वृद्धि
-
SUV वाहनों की मांग अमेरिका और यूरोप में बढ़ी
-
कुल राजस्व ₹1.2 लाख करोड़, 2.4% की बढ़त
-
तिमाही में EBIT मार्जिन 10.7%, पूरे वित्त वर्ष में 8.5%
शेयरों में गिरावट, अब भी ऑल-टाइम हाई से 40% नीचे
नतीजों के बाद शेयर बाजार में टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.76% की गिरावट दर्ज की गई। BSE पर यह ₹707.90 पर बंद हुआ।
-
6 महीने में शेयर 10% गिरा
-
पिछले 1 साल में 26% गिरावट
-
अब भी ऑल टाइम हाई से लगभग 40% नीचे
फोकस: इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर
टाटा मोटर्स ने भविष्य की रणनीति पर फोकस करते हुए बताया:
-
EV पोर्टफोलियो को मजबूत किया जाएगा
-
कास्ट कटिंग और एफिशिएंसी पर खास ध्यान
-
JLR सेगमेंट में मार्जिन बढ़ाने की योजना