टाटा पावर ने ₹2,499 में सोलर सिस्टम लॉन्च किया, मिलेगी ₹78,000 तक की सब्सिडी

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने ओडिशा में अपने 'घर घर सोलर' अभियान के तहत भारत का सबसे किफायती सोलर रूफटॉप सॉल्यूशन लॉन्च किया है। कंपनी ने 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम की शुरुआती कीमत ₹2,499 तय की है और साथ ही ग्राहकों के लिए बेहतर फाइनेंसिंग विकल्प भी उपलब्ध कराए हैं।
इस पहल का मकसद आम लोगों के लिए सोलर एनर्जी को सुलभ और सस्ती बनाना है, ताकि हर घर तक क्लीन एनर्जी पहुंचे।
घर-घर सोलर का बड़ा लक्ष्य
टाटा पावर का लक्ष्य है कि अगले 3 से 5 वर्षों में पूरे भारत में 10 लाख रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन और ओडिशा में 3 लाख इंस्टॉलेशन पूरे किए जाएं। इसके लिए कंपनी ने ओडिशा की ऊर्जा विकास एजेंसी OREDA के साथ साझेदारी की है, जिससे राज्य भर में सोलर को अपनाने को बढ़ावा मिलेगा।
लाइफस्टाइल से जुड़े सोलर समाधान
टाटा पावर अब पारंपरिक रूफटॉप सिस्टम के साथ-साथ लाइफस्टाइल आधारित सोलर प्रोडक्ट्स भी ला रही है। इसका उद्देश्य है कि उपभोक्ताओं को सिर्फ ऊर्जा नहीं, बल्कि स्मार्ट और ग्रीन जीवनशैली भी मिले।
सब्सिडी और वित्तीय सहायता
ओडिशा में उपभोक्ताओं को केंद्र की पीएम सूर्य घर योजना के तहत ₹78,000 तक की सब्सिडी मिल रही है, जो 3 किलोवाट सिस्टम की लगभग 40% लागत कवर करती है। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से भी अलग-अलग श्रेणियों के लिए अतिरिक्त सहायता दी जा रही है:
-
1 किलोवाट सिस्टम पर ₹25,000
-
2 किलोवाट सिस्टम पर ₹50,000
-
3 किलोवाट या अधिक पर ₹60,000 तक एक्स्ट्रा सब्सिडी
यह सब्सिडी सिस्टम को आम जनता के लिए अत्यधिक सस्ता बना देती है, जिससे ओडिशा में लाखों परिवार सोलर की ओर शिफ्ट हो सकेंगे।