तत्काल टिकट के नए नियम का असर: अब बिहार-यूपी रूट की ट्रेनों में मिल रहीं खाली सीटें

 
तत्काल टिकट के नए नियम का असर: अब बिहार-यूपी रूट की ट्रेनों में मिल रहीं खाली सीटें

नई दिल्ली। रेलवे द्वारा 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव के बाद यात्रियों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। खासतौर पर दिल्ली से बिहार, बनारस और लखनऊ जैसे व्यस्त रूटों पर अब तत्काल कोटे की सीटें IRCTC वेबसाइट पर खाली दिख रही हैं, जो पहले चंद मिनटों में भर जाया करती थीं।

रेलवे के इस फैसले को लेकर यात्री खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग कर धन्यवाद दे रहे हैं। मंत्री ने सोशल मीडिया पर बताया कि लोग उन्हें मैसेज करके नए नियमों के असर की जानकारी साझा कर रहे हैं।

क्या बदला है नए नियम में?

भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया है। अब बिना आधार सत्यापन के तत्काल टिकट की बुकिंग संभव नहीं होगी। इससे पहले एजेंट बड़ी संख्या में फर्जी आईडी से टिकट बुक कर लेते थे, जिससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता था।

WhatsApp Group Join Now

एजेंट की बुकिंग पर लगी है रोक

रेलवे ने एजेंटों को तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट तक बुकिंग से रोका है।

  • AC क्लास टिकट: बुकिंग सुबह 10 बजे से 11 बजे तक, लेकिन एजेंट 10:30 बजे के बाद ही बुकिंग कर सकते हैं।

  • Non-AC टिकट: बुकिंग 11 से 12 बजे तक, एजेंट 11:30 बजे के बाद कर सकते हैं।

  • 15 जुलाई के बाद विंडो से बुकिंग के लिए भी आधार देना अनिवार्य होगा।

क्या बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव?

रेल मंत्री ने बताया कि तत्काल टिकट में आधार अनिवार्य करने के बाद यात्रियों को टिकट मिलना आसान हो गया है। यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में अब सीटें उपलब्ध हैं और लोग उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं। मंत्री ने कहा, “अब लोगों को आपात स्थिति में टिकट मिल रही है और एजेंट निर्भरता कम हो गई है।”

Tags

Share this story