तेज प्रताप यादव ने माना: गर्लफ्रेंड की तस्वीर खुद पोस्ट की थी, बोले- प्रेम किया तो किया, कोई गलत नहीं

 
तेज प्रताप यादव ने माना: गर्लफ्रेंड की तस्वीर खुद पोस्ट की थी, बोले- प्रेम किया तो किया, कोई गलत नहीं

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया कि गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव की तस्वीर उन्होंने खुद एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट की थी। तेज प्रताप ने बेबाकी से कहा, "हमने ही पोस्ट किया था… अब उस पर ध्यान नहीं है। हमें अब आने वाले चुनाव पर फोकस करना है।"

तेज प्रताप ने प्रेम संबंधों को लेकर स्पष्ट कहा, "प्रेम सब करते हैं। हमने भी किया तो क्या गलत किया? कोई जनता के दिल से थोड़ी निकाल देगा?" उन्होंने कहा कि अब वे काम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और जनता के बीच जाकर फिर से समर्थन जुटाएंगे।

पार्टी से बाहर निकाले जाने पर बोले तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि वे इस बार चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। सिंबल की बात पर उन्होंने जवाब दिया, "सिंबल भी आ जाएगा, धीरे-धीरे सब मान जाते हैं।"

WhatsApp Group Join Now

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पार्टी से जानबूझकर बाहर किया गया, तो उन्होंने कहा, "दुश्मन कहां है, ये अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। दुश्मन घर में है या बाहर, ये कहना मुश्किल है।" हालांकि वे किसी का नाम लेने से बचे।

‘असली लालू यादव यही है’

तेज प्रताप ने दावा किया कि वे जनता के बीच लोकप्रिय हैं और पार्टी से निकाले जाने से किसी को फायदा हो रहा हो तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं। "अगर हमारे बाहर होने से किसी का घर चल रहा है, तो चले। लेकिन सबको पता है कि असली लालू यादव यही है," उन्होंने जोड़ा।

Tags

Share this story