श्रीनगर के नौगाम में भाजपा नेता के घर आतंकियों ने बोला हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद
Jammu & Kashmir: आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर के नौगाम स्थित भाजपा नेता अनवर खान (Anwar Khan) के घर पर हमला बोल दिया. भाजपा नेता हमले के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे. हमले की जानकारी मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इस दौरान हमले में पुलिस टीम के कांस्टेबल रमीज राजा घायल हो गए थे, उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहां वह शहीद हो गए. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
अरीबाग इलाके में रहने वाले भाजपा नेता अनवर खान के घर आतंकवादियों ने अचानक से हमला कर दिया. गोलियां बरसाते हुए आतंकियों ने घर में प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन घर के बाहर बनी गार्ड पोस्ट में मौजूद पुलिसकर्मी रमीज राजा इस गोलीबारी में घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार यह पता चला है कि आतंकवादी घायल पुलिस वाले की राइफल लेकर वहां से भाग निकले हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि अनवर खान बारामुला के जिला महासचिव हैं और साथ ही उन्हें कुपवाड़ा का प्रभारी भी बनाया गया है. इलाके में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में स्थित नगर पालिका कार्यालय पर सोमवार दोपहर को आतंकियों ने फायरिंग कर दी थी. इस आतंकवादी हमले में घायल हुए एक अन्य पार्षद की भी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: मतदान के दौरान महिला पोलिंग एजेंट पर हमला, कार में तोड़फोड़