Thalaivi release: कंगना की 'थलाइवी' की रिलीज डेट आई सामने, जानिए कब होगी रिलीज
कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता पर आधारित बॉयोपिक 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. इस फिल्म में कंगना मुख्य किरदार निभा रही हैं. यह जानकारी कंगना ने बुधवार को अपने ट्ववीटर हैंडल पर दी है।
कंगना ने फिल्म का 25 सेकेंड का एक टीजर वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा है, ''जया अम्मा के लिए उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर। लेजेंड की कहानी का साक्षी बनिए. 'थलाइवी' 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'' आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट का एलान जे.जयललिता के बर्थ एनिवर्सरी यानि 24 फरवरी के दिन किया गया है।
टीजर वीडियो में वॉइस ओवर सुनने को मिल रहा है, ''फिल्मों में आई तो सिनेमा की तस्वीर बदल दी। पॉलिटिक्स में आकर तमिलनाडु की तकदीर बदल दी। अपनी कहानी खुद लिखकर वह नया इतिहास रच गई. करोड़ों का नसीब बदलकर वह बन गई थलाइवी.''
आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन ए.एल विजय ने किया है। फिल्म के राइटर हैं के. वी विजेंद्र प्रसाद. फिल्म में संगीत दिया है जी. वी प्रकाश प्रकाश कुमार ने और रचिता अरोड़ा ने. यह फिल्म तीन भाषाओं तमिल, तेलुगू और हिन्दी में रिलीज की जा रही है. वहीं फिल्म में कंगना के अलावा अरविंद स्वामी, जीशू सेनगुप्ता और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
उल्लेखनीय है कि कंगना ने कुछ दिन पहले कंगना ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने जयललिता के रोल में फिट होने के लिए अपना 20 किलो वजन बढ़ाया था. हालांकि,शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने अपना वजन कम कर लिया था. उन्होंने आगे लिखा था कि थलाइवी फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. हमने अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट "थलाइवी: द रिवॉल्यूशनरी" की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. शायद ही ऐसा होता है कि एक एक्टर को ऐसा किरदार मिल जाए जो उसके अंदर जिंदा हो उठे. मुझे इस किरदार से प्यार हो गया है, लेकिन अब अलविदा कहने का समय आ गया है.
कंगना ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत अनुराग बासु के निर्देशन में बनी फिल्म गैंगस्टर (2006) से की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म में कंगना ने एक एल्कोहोलिक लड़की सिमरन का किरदार निभाया था, जिसे फिल्म समीक्षकों द्वारा खूब सराहना मिली. साथ ही कंगना को इस फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्टर का फिल्म अवार्ड भी मिला. इस फिल्म से ही कंगना की एक अच्छी अदाकरा के रूप में गिनती शुरू हो गई. इसके बाद कंगना ने 'वो लम्हे', 'शकलक बूम बूम', 'लाइफ इन मेट्रो', 'फैशन', 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न', 'रिवाल्वर रानी', 'क्वीन' आदि. आपको बता दें कि कंगना को फिल्म फिल्म 'फैशन', 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न' के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म फैशन कंगना के करियर के लिए लैंडमार्क साबित हुआ। उन्हें पहला नेशनल अवार्ड बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल कैटेगरी के लिए इसी फिल्म के लिए मिला था.
यह भी पढेंः Swara Bhaskar को जमकर लताड़ती देखीं Kangana, सुनाई खरी खोटी