बंगाल की मुख्यमंत्री ने वीडियो वायरल कर कहा, दो से तीन दिनों में मैदान में लौट आऊंगी वापस

 
बंगाल की मुख्यमंत्री ने वीडियो वायरल कर कहा, दो से तीन दिनों में मैदान में लौट आऊंगी वापस

West Bengal: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने गुरुवार को एसएसकेएम अस्पताल से एक वीडियो वायरल कर बताया कि कल मेरे हाथ-पैर में बहुत जोर की चोट लगी थी. कल मेरे सिर और छाती में भी दर्द हो रहा था. इसके अलावा हड्डी और लिगामेंट में भी चोट लगी है. उन्होंने बताया कि मैं अभी अस्पताल में भर्ती हूं.

उन्होंने कहा कि उम्मीद करती हूं कि अगले दो-तीन दिनों में मैदान में वापस लौट आऊंगी. ममता बनर्जी की हालत अब स्थिर है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मेडिकल टेस्ट के लिए एसएसकेएम अस्पताल की दूसरी बिल्डिंग में ले जाया गया है और उनके साथ अभिषेक बनर्जी भी मौजूद हैं.

WhatsApp Group Join Now

वीडियों में उन्होंने कहा कि अस्पताल से लौटने पर कुछ समस्या हो सकती है, लेकिन मैं उसे मैनेज कर लूंगी. मैं अपनी जनसभाओं को बर्बाद नहीं होने दूंगी. उन्होंने कहा कि कुछ दिन मुझे व्हील चेयर पर रहना पड़ सकता है. मुझे इसमें आप लोगों का सहयोग चाहिए. ममता बनर्जी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि 'मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि शांत व संयमित रहें. ऐसा कुछ ना करें, जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी हो.

व्हील चेयर पर बैठकर चुनाव प्रचार करेंगी ममता बनर्जी

ममता का यह वीडियो संदेश तेजी से वायरल हो रहा है. एक मिनट 19 सेकेंड के इस वीडियो में ममता एसएसकेएम अस्पताल के बेड पर लेटी दिखाई दे रही हैं. अपने वीडियो संदेश में वह कह रही हैं 'कल मेरे हाथ-पैर में बहुत जोर की चोट लगी थी.ममता बनर्जी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद व्हील चेयर पर बैठकर चुनाव प्रचार करेंगी.

बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री पर नंदीग्राम में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कथित रूप से हमला किया गया था. जिसके बाद से उनके सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उन्हें कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani के घर के बाहर मिली स्कार्पियो कार के तार तिहाड़ जेल से जुड़े

Tags

Share this story