साल का सबसे बड़ा एस्ट्रॉयड 21 मार्च को टकराएगा धरती से, तस्वीर हुई जारी, देखें यहां...
साल का सबसे बड़ा एस्ट्रॉयड 21 मार्च को धरती के करीब से गुजरने वाला है. हालांकि करीब एक किलोमीटर चौड़ा विशाल एस्ट्रॉयड 231937 (2001 FO32) भले ही धरती के करीब आ रहा है लेकिन, इसके टकराने की आशंका न के बराबर है. ऐसा नासा के वैज्ञानिकों का कहना है.
वैज्ञानिकों ने कहा कि यह ऐस्टरॉइड सुरक्षित तरीके से गुजर जाएगा और इससे हमें कोई खतरा नहीं है। इस ऐस्टरॉइड से खतरा नहीं होने के बावजूद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस संभावन को खारिज नहीं किया है कि भविष्य में ऐस्टरॉइड का टकराव धरती से नहीं होगा। हालांकि इसकी आशंका कई सदी बाद की है.
आपको बता दें कि इस विशाल एस्ट्रॉयड की तस्वीर भी सामने आ गई है. एस्ट्रॉयड की पहली तस्वीर को इटली की वर्चुअल टेलिस्कोप प्रॉजेक्ट ने अपने कैमरे में कैद किया है. इस एस्ट्रॉयड इड की तस्वीर को उस समय कैमरे में कैद किया गया जब यह विशाल चट्टान धरती से 1.95 लाख किलोमीटर की दूरी पर थी.
4 मार्च को रात में ली गई इस तस्वीर में तारों के बीच में यह चट्टान बेहद चमकदार वस्तु के रूप में नजर आ रही है. द वर्चुअल टेलिस्कोप प्रॉजेक्ट ने कहा कि यह संभावित रूप से खतरनाक चट्टान सुरक्षित तरीके से पृथ्वी की ओर आ रही है. हम इसके 21 मार्च को धरती के पास से गुजरने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. साथ ही हमने इसकी तस्वीर लेने में सफलता हासिल की है. इस ऐस्टरॉइड की रफ्तार 1,24,000 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी.
यह भी पढ़ें: Dinosaur Found On Eggs With Babies: अंडो से भरे घोंसले पर मिला डायनासोर, अंदर बच्चे भी मौजूद, जानें यहां…