एक महिला की गरिमा से सरेआम खिलवाड़ हो रहा, काश! आज बाला साहब ठाकरे होते

  
एक महिला की गरिमा से सरेआम खिलवाड़ हो रहा, काश! आज बाला साहब ठाकरे होते

महात्मा गांधी के बाद अगर किसी के चिता के आग के वक्त सबसे ज्यादा संख्या मौजूद थी लोगों की, वह नाम था बालासाहेब ठाकरे। आज उसी बालासाहेब ठाकरे के नाम पर महाराष्ट्र पुलिस की एक पत्नी उनके बेटे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखती है।

पत्र में वह लिखती है कि शिवसेना के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ सरेआम खिलवाड़ हो रहा है, मजाक हो रहा है। आज बालासाहब ठाकरे होते तो निश्चित ही ये उन्हें स्वीकार नहीं होता।

https://twitter.com/KrantiRedkar/status/1453591141337550851?t=8sepHAEfy62ljarAlyBUiA&s=19

बालासाहेब ठाकरे का नाम लिखते हुए वानखेड़े की पत्नी लिखती है कि, सोशल मीडिया पर मौजूद लोग सिर्फ तमाशा देख रहे हैं और सरेआम मेरी बेइज्जती की जा रही। राजनीति मुझे समझ नहीं आती और मुझे उसमें पड़ना भी नहीं है, हमारा कुछ भी संबंध ना होते हुए रोज सुबह हमारी इज्जत उतारी जाती है। शिवसेना के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मजाक हो रहा है आज बालासाहेब ठाकरे होते तो निश्चित ही ये उन्हें मंजूर नहीं होता।

नवाब मलिक ने समीर वानखेडे के जीवन में वह उथल पुथल मचाई है। जिनकी उन्होंने कल्पना नहीं की होगी। उन्होंने व्यक्तिगत टिप्पणियां दरअसल उन्होंने पब्लिक डोमेन में जो कुछ भी सामने लाने की कोशिश की है।

https://youtu.be/8tzg2Whls4g

ये भी पढ़ें: पूरी दुनिया पर मुसलमानों ने हुकूमत कैसे बना लिया?

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी