सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश का पूरा स्टाफ आया कोरोना पॉजिटिव, खुद दी जानकारी

 
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश का पूरा स्टाफ आया कोरोना पॉजिटिव, खुद दी जानकारी

Coronavirus Updates: कोरोना तेजी से बेकाबू होता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमआर शाह (Justice MR Shah) के स्टाफ के सभी सदस्य गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति एमआर शाह ने खुद यह जानकारी दी है. इसके बाद न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कामकाज को फिलहाल के लिए रोक दिया है.

इस दौरान न्यायमूर्ति शाह ने वकीलों को बताया कि उनके आधिकारिक आवास पर सभी कर्मचारी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्य भाटी ने कहा कि अदालत को इस परिस्थिति में समय लेना चाहिए.

https://twitter.com/PTI_News/status/1382596415948423171

लक्षण दिखने पर कराएं आरटीपीसीआर जांच

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश करने वालों को कोरोना के लक्षण नजर आने पर आरटीपीसीआर जांच करानी होगी. सुप्रीम कोर्ट ने नए सर्कुलर में कहा है कि जिन लोगों को जुकाम, बुखार, शरीर दर्द, डायरिया या स्वाद और महक चली गई है, ऐसे लोग सुप्रीम कोर्ट न आएं और खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लें.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट के 40 से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. वहीं कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कड़े कदम उठाए हैं. जिससे कोरोना वायरस से फैले संक्रमण को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें: यूपी के इन 10 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू

Tags

Share this story