Corona के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी, 18,000 के पार पहुंचा आंकड़ा, 100 ने गंवाई जान

 
Corona के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी, 18,000 के पार पहुंचा आंकड़ा, 100 ने गंवाई जान

Coronavirus Updates: जहां एक कोरोना को खत्म करने के लिए वैक्सीन आ गई है वहीं कोरोना वायरस अपने पैर खूब फैला रहा है. देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,711 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 100 लोगों की कोरोना वायरस जान चली गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 14,392 लोग स्वस्थ होकर घर को लौट चुके हैं. देश में अब तक 1,08,68,520 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. फिलहाल, देश में कोरोना के सक्रिय मामले 1,84,523 हैं. अगर देखा जाए तो रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. जो कि चिंता का विषय है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1368409833746042883

Corona के सक्रिय मामलों में रोजाना दिख रही है बढ़ोतरी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 18,711 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में संक्रमण के मामले अब बढ़कर 1,12,10,799 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 100 लोगों की जान जा चुकी है. अब देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या  1,57,756 हो गई हैं.

दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान जारी

देश में दुनिया का सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण जारी है. दूसरे चरण के अभियान में 60 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा रही है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य नेताओं को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं देश में अब तक 2,09,22,344 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री Hema Malini ने लिया Corona Vaccine का पहला डोज, कही ये बात

Tags

Share this story