The Kerala Story: सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' की रिलीज में दखल देने से फिर किया इनकार

बॉलीवुड की एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की स्टारर फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) विवादों में घिरी हुई चल रही है. वहीं आज यानि बृहस्पतिवार को एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज में दखल देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि वह इस मामले में कोई हस्ताक्षेप नहीं करेगा. बता दें कि इससे पहले भी एक याचिका कोर्ट में डाली गई थी जिस पर अदालत ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया था.
बता दें कि एक्ट्रेस अदा के मुताबिक यह फिल्म केरला में हुई कुछ घटनाओं के आधार पर बनाई गई है, जिसमें 32000 महिलाओं के का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने और आईएसआईएस में शामिल कराने की कहानी दिखाई गई है. वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म की कहानी को लेकर बहस छिड़ गई है. वहीं कई लोगों की मांग है कि इस फिल्म को रिलीज को रोका जाए. इसके अलावा मुस्लिम समाज भी इसे लेकर काफी विरोध जता रहा है. वहीं अब कोर्ट ने दखलदाजी करने से साफ इंकार कर दिया है.
ये है पूरा मामला
द केरला स्टोरी का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है तब से यह फिल्म विवादों में चल रही है. इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे 32000 महिलाओं कोई जबरदस्ती इस्लाम धर्म कुबूल करवाया गया और साथ ही उन्हें सीरिया भेजा गया. इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जिसमें लिखा गया ‘सबसे खराब तरह की अभद्र भाषा’ और ‘ऑडियो विजुअल प्रचार’ के आधार पर इस फिल्म पर रोक लगाई जाए.
सुप्रीम कोर्ट ने 2 मई को ‘द केरला स्टोरी’ पर दायर की गई याचिका पर सुनवाई से साफ इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दी है और सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कोई भी हस्तक्षेप नहीं करना चाहता. सुप्रीम कोर्ट ने कहा अगर किसी को फिल्म की रिलीज से दिक्कत है तो उसे पक्के सबूत और सही तरीके से इस फिल्म को चुनौती देनी होगी.
ये भी पढ़ें: भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोग बताए जा रहे सवार