बेटियों के सिर से उठा मां-बाप का साया, उत्तराखंड से है Bipin Rawat का गहरा नाता

 
बेटियों के सिर से उठा मां-बाप का साया, उत्तराखंड से है Bipin Rawat का गहरा नाता

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर में कल हेलीकॉप्टर क्रेश होने से सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी के अलावा 11 लोगों की मौत हो गई है. जिसके कारण पूरा देश इस गम में डूबा हुआ है. वहीं आज बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत अन्य जवानों को देश के पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रदांजलि दी है. वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सीडीएस के परिवार के बारे में...

जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के परिवार में उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा दो बेटियां भी हैं. जिनके सिर से अब मां-बाप का साया उठ गया है. रावत की बड़ी बेटी का नाम कीर्तिका (kirtika) है जिनका विाह हो चुका है और वह फिलहाल मुंबई में रहती हैं.

वहीं दूसरी बेटी और छोटी बेटी का नाम तारिणी (Tarini)है, जो कि इस समय दिल्ली हाईकोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रही हैं. वहीं इन दोनों बेटियों ने अपने मम्मी और पापा को खो दिया है. बता दें कि मां मधुलिका रावत आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष थीं इसलिए ही उन्हें वेलिंगटन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना था.

WhatsApp Group Join Now

देहरादून में बसने का था प्लान, बन रहा है आशियाना

बताते चलें कि जनरल बिपिन रावत का उत्तराखंड से एक गहरा नाता है. क्योंकि वहां पर उनका पूरा बचपन बीता था इसलिए वह रिटायरमेंट के बाद दिल्ली में रहने के बजाय देहरादून में अपना घर बनाने की तैयारी चल रही है. बता दें कि इसके लिए बिपिन रावत एक महीने पहले से ही देहरादून में प्रेमनगर के पास जंगलों के बीच खूबसूरत वादियों में अपने सपनों का घर बनवाना भी शुरू हो चुका था. वहीं अब इस घर की भूकंपरोधी तकनीक से नींव रखने की तैयार हो रही थी.

Bipin Rawat के हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पहले की झलक

https://youtu.be/Vk99Hn4TEQA

ये भी पढ़ें: 36 सैनिकों का भार उठाने में सक्षम है ये चॉपर, जानिए खासियत

Tags

Share this story