चोर को नोटों की गड्डी देख पड़ा दिल का दौरा, पढ़ें क्या है पूरा मामला

 
चोर को नोटों की गड्डी देख पड़ा दिल का दौरा, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Crime News: चोरी की ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. कोई चोर कहीं भी चोरी करने के लिए जाए और उसे उम्मीद से ज्यादा रुपया मिल जाए तो वह काफी खुश हो जाएगा लेकिन यहां मामला कुछ अलग ही है. बिजनौर (Bijnor) जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में दो चोर पहली बार चोरी करने के लिए गए और उन्हें उम्मीद की गई रकम से काफी ज्यादा संख्या में दो हजार के नोटों की गड्डी दिखाई दी तो उसमें से एक चोर को दिल का दौरा पड़ गया. पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.

बिजनौर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में यह अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जब दो चोरों ने पहली बार किसी के घर में चोरी करने की साजिश बनाई तो उन्होंने इतनी बड़ी रकम मिलने की उम्मीद नहीं जताई थी. लेकिन जब चोर वारदात को अंजाम देने के लिए गए और उन्होंने किसी के घर में नोटों की गड्डी देखी तो वह भौचक्का रह गए. दो हजार के नोटों की गड्डी देखकर एक चोर को दिल का दौरा पड़ गया.

WhatsApp Group Join Now

पुलिस ने मामले का किया खुलासा

पुलिस ने बुधवार को चोरी से राजफाश किया तो पता चला कि दो चोरों ने हजारों की नकदी के चक्कर में चोरी की थी, लेकिन वहां मिल गए लाखों रुपये जब यह रकम नौसिखिए चोर ने देखी तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं और उसे दिल का दौरा पड़ गया.

पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. हालांकि चोरों का कहना है कि उन्होंने पहली बार ही चोरी की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर के नौगाम में भाजपा नेता के घर आतंकियों ने बोला हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

Tags

Share this story

Icon News Hub